क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पीएम मोदी का ऐलान, 29 अगस्त से देश में Fit India Movement की शुरुआत

Google Oneindia News

नई दिल्ली- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने दूसरे कार्यकाल की तीसरी 'मन की बात' कार्यक्रम में एक नया अभियान 'फिट इंडिया मूवमेंट' की शुरुआत करने का ऐलान किया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि वे चाहते हैं कि देश के लोग फिट रहें और सेहतमंद रहने के प्रति सजग बनें। इस नए कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय खेल दिवस यानि 29 अगस्त से किए जाने की उन्होंने घोषणा की है।

Fit India Movement begins in the country from 29 August,PM Modi in Maan Ki Baat

प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी मन की बात कार्यक्रम में रविवार को कहा कि देश के लोग जानते हैं कि 29 अगस्त को 'राष्ट्र खेल दिवस' के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने ऐलान किया कि इस साल इस मौके पर वे देश भर में फिट इंडिया मूवमेंट लॉन्च करने जा रहे हैं। पीएम मोदी ने बच्चे, बुजुर्ग, युवा और महिलाओं सबको इस नए फिटनेस अभियान से जुड़ने की अपील की है। हालांकि पीएम मोदी ने 'फिट इंडिया मूवमेंट' के प्रारूप के बारे में पूरा खुलासा नहीं किया है और उन्होंने सिर्फ इतना जानकारी दी है कि वे खुद 29 तारीख को इस अभियान के बारे में विस्तार से बात करना चाहते हैं।

प्रधानमंत्री के शब्दों में कहें तो, "आप सभी को याद होगा कि 29 अगस्त को राष्ट्र खेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर हम देश भर में 'फिट इंडिया मूवमेंट' लॉन्च करने वाले हैं। खुद को फिट रखना है.... देश को फिट बनाना है। हर एक के लिए बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिला सब के लिए ये बड़ा इंटरेस्टिंग अभियान होगा और ये आपका अपना होगा। लेकिन, उसकी बारीकियां आज मैं बताने नहीं जा रहा हूं। 29 अगस्त का इंतजार कीजिये। मैं खुद उस दिन विस्तार से विषय में बताने वाला हूं और आपको जोड़े बिना रहने वाला नहीं हूं। क्योंकि, आपको मैं फिट देखना चाहता हूं। आपको फिटनेस के लिए जागरूक बनाना चाहता हूं और फिट इंडिया के लिए, देश के लिए हम मिल करके कुछ लक्ष्य भी निर्धारित करें। मेरे प्यारे देशवासियो, मुझे आपका इंतजार रहेगा 29 अगस्त को फिंट इंडिया में।"

<strong>इसे भी पढ़ें- 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- 2 अक्टूबर को प्लास्टिक के खिलाफ नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे</strong>इसे भी पढ़ें- 'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- 2 अक्टूबर को प्लास्टिक के खिलाफ नए जन-आंदोलन की नींव रखेंगे

Comments
English summary
on National Sports Day, we will launch 'Fit India Movement' in the country. I want to see you fit and make you fitness conscious,PM Narendra Modi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X