क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

IPS अधिकारी अपर्णा ने रचा इतिहास, निमोनिया में बर्फीली हवा के थपेड़े झेलते हुए पहुंची साउथ पोल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हाल ही में आईपीएस अपर्णा कुमार साउथ पोल पर पहुंचने वाली पहली महिला आईपीएस अधिकारी बन गईं हैं। उनको लेकर खबर आ रही है कि इस मिशन पर जाने से पहले उन्हें निमोनिया हो गया था लेकिन वे इसकी परवाह किए बिना मिशन पर निकल पड़ीं। अपर्णा ने 13 जनवरी को ये लक्ष्य पूरा किया था। इतना ही नहीं इस मिशन के दौरान उनके लिए जरूरी सन ग्लास भी टूट गए थे।

चेहरे पर पड़ते रहे बर्फीली हवा के थपेड़े

चेहरे पर पड़ते रहे बर्फीली हवा के थपेड़े

अपर्णा ने बताया कि क्योंकि मिशन पर उनका चश्मा टूट गया था तो उनके चेहरे को -40 डिग्री के तापमान में बर्फीली हवा के थपेड़े झेलने पड़े। उनके बुरी तरह बीमार पड़ने की संभावनाएं थीं। अपर्णा ने बताया कि इतनी बुरी परिस्थितियों में भी वहां तक पहुंच पाई तो मैं खुद को बेहद खुश्किस्मत समझती हूं। वे इस जीत का श्रेय अपने पति संजय कुमार को देती हैं।

कौन हैं अपर्णा कुमार?

कौन हैं अपर्णा कुमार?

अपर्णा साल 2002 के यूपी कैडर के आईपीएस बैच की महिला अधिकारी हैं और फिलहाल देहरादून में बतौर डीआईजी, आईटीबीपी पोस्टेड हैं। अपर्णा के पति संजय कुमार यूपी अर्बन डेवलप्मेंट में सचिव हैं और अपर्णा के अनुसार उनकी इस जीत के पीछे उनके पति का ही हाथ है। अपर्णा बुरी तरह बीमार थीं लेकिन उन्होंने किसी भी हाल में लक्ष्य तक पहुंचना तय कर लिया था। बता दें कि अपर्णा अकेली ऊपर नहीं पहुंचीं बल्कि उनके साथ 35 किलो के स्लेज को भी खींच कर ऊपर तक ले गईं। बता दें कि अपर्णा पहले अंटार्कटिका पीक भी अचीव कर चुकी हैं।

रास्ते से लौट गए थे अपर्णा के बाकी साथी

रास्ते से लौट गए थे अपर्णा के बाकी साथी

अपर्णा के साथ इस मिशन पर गए एक अमरिकी ने अल्टीट्यूड प्राब्लम के चलते बीच में ही इस मिशन को छोड़ दिया। इसके अलावा आयरलैंड के दूसरे शख्स ने कोहनी में चोट के चलते मिशन को रास्ते में छोड़ दिया लेकिन अपर्णा ने इतना अधिक बीमार होने के बावजूद मिशन को पूरा किया और भारत का नाम रोशन किया।

Comments
English summary
first woman ips aparna kumar achieved south pole, was in pneumonia while doing this
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X