क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

PICS: बचपन का प्‍यार पाने के लिए कराया सेक्‍स चेंज, लड़की बनने के बाद रचाई शादी

कोलकाता के रहने वाले श्री घटक और संजय मुहूरी दोनो स्‍कूल में अच्‍छे दोस्‍त थे और एक दूसरे को पसंद करते थे। दोनों जब 8वीं क्‍लास में आए तो दोनों को प्‍यार हो गया।

Google Oneindia News

कोलकाता। शादियां कई चीजों को लेकर चर्चा में रहती हैं, लेकिन कोलकाता में एक ऐसी शादी हुई है जो अपने-आप में अजीब है। जी हां शादी है एक लड़के की दूसरे लड़के से। दोनों लड़के स्कूल के दिनों से एक दूसरे से प्यार करने लगे थे। लेकिन एक ही सेक्स की वजह से दोनों हमेशा के लिए एक-दूसरे के नहीं हो पा रहे थे। फिर क्‍या, एक लड़के ने सर्जरी करवा ली और लिंग परिवर्तन कराकर लड़की बन गया। पिछले साल दोनों ने कोलकाता में पारंपरिक बंगाली रीति-रिवाज से शादी रचाई और अब इसे कानूनी मान्‍यता भी मिल गई है। आईए पूरी कहानी तस्‍वीरों के माध्‍यम से जानते हैं।

स्‍कूल में हुआ था प्‍यार

स्‍कूल में हुआ था प्‍यार

कोलकाता के रहने वाले श्री घटक और संजय मुहूरी दोनो स्‍कूल में अच्‍छे दोस्‍त थे और एक दूसरे को पसंद करते थे। दोनों जब 8वीं क्‍लास में आए तो दोनों को प्‍यार हो गया। श्री घटक अपने आप को लड़की मानती हैं। जब दोनों के बीच प्यार हो गया तो उन्होंने इस रिश्ते को शादी का रूप देने का फैसला किया।

2015 में श्री घटक ने कराया सेक्‍स चेंज और बन गई लड़की

2015 में श्री घटक ने कराया सेक्‍स चेंज और बन गई लड़की

दोनो लड़के थे इसलिए शादी में अड़चनें आ रही थीं। फिर साल 2015 में श्री घटक ने सेक्‍स चेंज करवा लिया। सफल सर्जरी के बाद दोनों ने साल 2016 में शादी रचा ली। बीते शुक्रवार को उन्होंने इस शादी को कानूनी रूप से रजिस्टर्ड करवाया है। आपको बता दें कि ये देश में पहली बार ट्रांसजेंडर की कानूनी रूप से हुई शादी है।

अब क्‍या कहती हैं घटक

अब क्‍या कहती हैं घटक

पुराने अनुभवों को याद करते हुए श्री घटक कहती हैं, मुझे संजय से ठीक उसी तरह प्यार हुआ जैसे किसी लड़की को किसी लड़के से होता है। प्यार शारीरिक बनावट देखकर नहीं दिलों के बीच होता है।

झेलनी पड़ी थी यातनाएं

झेलनी पड़ी थी यातनाएं

घटक का कहना है कि शुरुआत में जब उन्होंने संजय के साथ प्यार की बात घरवालों को बताई तो वे काफी नाराज हो गए. उनकी पिटाई भी हुई. यही हालात संजय के घर में भी थे. इसके बाद भी दोनों ने कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। घटक ने कहा कि केवल उनकी मां हमेशा उनके साथ रहीं.

PICS: OMG! बेंगलुरू में है BDSM कम्‍यूनिटी, जानिए क्‍या है अजीबो-गरीब सेक्स का ये तरीका

PICS: OMG! बेंगलुरू में है BDSM कम्‍यूनिटी, जानिए क्‍या है अजीबो-गरीब सेक्स का ये तरीका

बीडीएसएम, अगर शॉर्ट में कहें तो दर्द से कामुकता का रिश्ता...

Comments
English summary
Shree Ghatak Muhuri, a 30-year-old theatre artist, is being dubbed as the first transgender woman in West Bengal to get legally married.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X