क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

पहली बार सैफ अली खान ने बताया कि सारा-इब्राहिम और तैमूर की परवरिश में क्या है अंतर?

Google Oneindia News

नई दिल्ली। फिल्म 'तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर' में शानदार रोल निभाकर इन दिनों वाह-वाही लूट रहे सैफ अली खान ने हाल ही में मुंबई मिरर को एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने अपने तीनों बच्चों के बारे में खुलकर बातें की हैं, आमतौर पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बातें ना करने वाले सैफ अली खान ने पहली बार अपने तीनों बच्चों की परवरिश को लेकर कुछ कहा है।

सैफ ने कहा कि मेरे तीनों बच्चों की परवरिश में अंतर है...

सैफ ने कहा कि मेरे तीनों बच्चों की परवरिश में अंतर है...

सैफ ने कहा कि मेरे तीनों बच्चों की परवरिश में अंतर है, सारा और इब्राहिम के वक्त मैं उन्हें उतना वक्त नहीं दे पाया, जितना कि उस वक्त देना चाहिए था, मैं उस वक्त खुद अपना करियर बनाने में बिजी था लेकिन तैमूर के साथ आज ऐसा नहीं है, मैं उसे बखूबी समझता हूं और उसके साथ पूरी तरह से रहता हूं। सारा-इब्राहिम जब छोटे थे, तब मुझे ही नहीं पता था कि मुझे क्या असल में चाहिए, उस वक्त में थोड़ा स्वार्थी था लेकिन आज मैं पहले से ज्यादा धैर्यवान हो गया हूं, ऐसा मैं महसूस करता हूं।

यह पढ़ें: Grammys 2020: बोल्ड ड्रेस के कारण प्रियंका को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं सुचित्रा कृष्णामूर्ति, जमकर लगाई क्लासयह पढ़ें: Grammys 2020: बोल्ड ड्रेस के कारण प्रियंका को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं सुचित्रा कृष्णामूर्ति, जमकर लगाई क्लास

'सारा-इब्राहिम के समय थोड़ा स्वार्थी था'

'सारा-इब्राहिम के समय थोड़ा स्वार्थी था'

तैमूर, सारा और इब्राहिम में अंतर करने को लेकर छोटे नवाब ने कहा कि मैं कभी-कभी तैमूर, सारा और इब्राहिम को बुलाता हूं और तीनों के साथ खूब खेलता हूं, बच्चों के संग प्यार एक फनी सी चीज है क्योंकि आप बच्चों में भेदभाव नहीं कर सकते, दूसरी चीज आप उन्हें एक-दूसरे से रिप्लेस भी नहीं कर सकते, मेरे तीनों बच्चे ही मेरे दिल के बेहद करीब हैं। गौरतलब है कि सारा-इब्राहिम सैफ अली खान और अमृता सिंह ( सैफ की पहली पत्नी) के बच्चे हैं, जबकि तैमूर अली खान, सैफ-करीना कपूर ( दूसरी पत्नी) का बेटा है।

'जवानी जानेमन'

'जवानी जानेमन'

मालूम हो कि सैफ अली खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'जवानी जानेमन' को लेकर चर्चा में हैं, फिल्म में उनके साथ अलाया फर्नीचरवाला हैं, ये फिल्म 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, 'जवानी जानेमन' के निर्देशक 'नोटबुक' और 'फिल्मिस्तान' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके नितिन कक्कड़ हैं, फिल्म का प्रोडक्शन जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और सैफ अली खान कर रहे हैं।

यह पढ़ें: बेयर ग्रिल्स के शो Man vs Wild में PM मोदी के बाद अब नजर आएंगे रजनीकांत, शूटिंग शुरूयह पढ़ें: बेयर ग्रिल्स के शो Man vs Wild में PM मोदी के बाद अब नजर आएंगे रजनीकांत, शूटिंग शुरू

Comments
English summary
Saif Ali Khan talks about raising Taimur Ali Khan, Sara Ali Khan, and Ibrahim Ali Khan and the difference he felt in raising each of them.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X