क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बेंगलुरू में आज से शुरू हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा, शहर के जाम से मिलेगी निजात

Google Oneindia News

बेंगलुरू। हेलीकॉप्टर टैक्सी सेवा का सपना आखिरकार सच होने जा रहा है। बेंगलुरू में आज से इसकी सेवा शुरू हो रही है। यह सेवा केंपागोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच होगी। आज से शुरू हो रही इस हेलीकॉप्टर टैक्सी सर्विस से महज 15 मिनट के भीतर यह दूरी तय की जाएगी। यही दूरी सड़क मार्ग से तय करने में कम से कम दो घंटे का समय लगता है। यह हेली टैक्सी सर्विस थुंबे एविएशन की ओर से शुरू की गई है। थुंबे एविेशन सर्विस को दो बेल 407 हेलीकॉप्टर उड़ाने की अनुमति दी गई है जिसमें कम से कम छह लोग बैठ सकते हैं।

दो शिफ्ट में मिलेगी सेवा

दो शिफ्ट में मिलेगी सेवा

यह सेवा दिन में दो शिफ्ट में उपलब्ध होगी। पहली शिफ्ट सुबह 6.30 बजे से 9.30 बजे तक, जबकि दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से 6.15 बजे के बीच। शुरुआत में यह सेवा सिर्फ बेंगलुरू एयरपोर्ट से इलेक्ट्रॉनिक सिटी के बीच है। लेकिन बाद में यह सेवा एचएएल एयरपोर्ट को भी अगले दो हफ्ते में इस सेवा से जोड़ा जाएगा। एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने कहा कि यह सेवा अभी छोटे स्तर पर शुरू की जा रही है। शहर में कुल 90 हेलीपैड बनाए गए हैं जिसकी डीजीसीए से अनुमति मिलनी बाकी है। इनमे से कुछ हेलीपैड को अनुमति मिल जाए तो हम इस सेवा को और आगे बढ़ाएंगे।

कितना होगा किराया

कितना होगा किराया

थुंबे एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के बिजनेस डेवलेपमेंट हेड गोविंद नायर ने कहा कि हम इस सेवा को 3500 रुपए से शुरू कर रहे हैं, इसमे जीएसटी अलग देना होगा। उन्होंने बताया कि अगर आप कॉर्पोरेट बुकिंग करते हैं तो 2500 रुपए का भुगतान करना होगा, साथ ही जीएसटी अतिरिक्त लगेगी। थुंबे एविएशन टूरिस्ट प्लेस पर भी यह सेवा शुरू करना चाहता है, जिसमे चिकमंगलूर और कुर्ग भी शामिल है।

ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति

ट्रैफिक से मिलेगी मुक्ति

इससे पहले 14 फरवरी को कुछ लोगों को इस सेवा का लुत्फ उठाने का मौका मिला था। इन लोगों ने यह मौका एक रेडियो प्रतियोगिता में जीता था। बहरहाल जिस तरह से बेंगलुरू में ट्रैफिक की वजह से लोगों को घंटो सड़क पर गुजारना पड़ता है उससे यह सेवा निश्चित रूप से काफी राहत देने का काम करेगी। लेकिन इसके लिए आपको मोटी कीमत चुकानी होगी।

English summary
First time in India Helicopter taxi service to begin in Bengluru from today. This services has been started from a private company.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X