क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमरनाथ यात्रा के लिए पहला जत्था रवाना, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अमरनाथ यात्रा के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज सुबह रवाना हो गया है। यह जत्था भगवंत नगरग में जम्मू के बेस कैंप से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया है। इस यात्रा में शामिल होने के लिए देशभर के अलग-अलग हिस्सों से लोग आए थे। यह तीर्थयात्रा बालटाल और पहलगाम से शुरू हुई है। दोनों ही जगह पर शिविर स्थल बनाया गया था, जहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

amarnath

अमरनाथ यात्रा के पहले जत्थे को जम्मू कश्मीर के मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम, जम्मू कश्मीर के राज्यपाल के मुख्य सलाहकार बीबी व्यास और विजय कुमार ने झंडा दिखाकर रवाना किया। इस दौरान विजय कुमार ने कहा कि अमरनाथ यात्रा हर वर्ष होने वाला महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। जनता की सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। सुरक्षा एजेंसियों की मदद से हम सभी यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराने की पूरी कोशिश करते हैं। हमारी कोशिश होती है कि यात्रियों को किसी भी तरह की कोई दिक्कत ना हो और यातायात आराम से चलता रहे।

इस दौरान यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का कहना है कि हम अमरनाथ यात्रा पर जा रहे हैं, इस बात की हमे काफी खुशी है। हमें यहां किसी का भी डर नहनीं है, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं, हर साल इस यात्रा में सुधार किया जा रहा है। आपको बता दें कि इस यात्रा के दौरान श्रद्धालु 3880 मीटर की पैदल यात्रा करेंगे। इस दौरान इस पूरे रास्ते में सीआरपीएफ के जवान तैनात रहेंगे।

सीआरपीएफ के इंन्सपेक्टर जनरल अभय वीर चौहान ने ताम वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सुरक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान हुई बातचीत में तमाम पहलुओं पर गौर किया गया। गौरतलब है कि इस बार खुद रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बालटाल बेस कैंप का दौरा किया था और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की थी। इस बार कुल दो लाख श्रद्धालुओं ने अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण कराया था।

Comments
English summary
First Batch of Amarnath Yatra begins in Jammu Kashmir.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X