क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

उत्तराखंड: आग लगने से रातोंरात खाक हुआ पूरा गांव, मुख्यमंत्री ने जताया दुख

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक गांव रातोंरात जलकर खाक हो गया। उत्तरकाशी जिले के सांवणी गांव में गुरुवार की रात एक घर में आग लगी जो देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। सभी मकान लकड़ी के बने होने के कारण किसी घर को बचाया नहीं जा सका।

Google Oneindia News

देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में एक गांव रातोंरात जलकर खाक हो गया। उत्तरकाशी जिले के सांवणी गांव में गुरुवार की रात एक घर में आग लगी जो देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। सभी मकान लकड़ी के बने होने के कारण किसी घर को बचाया नहीं जा सका। गांव के सभी लोग तो सुरक्षित हैं लेकिन 100 मवेशी भीषण आग की चपेट में आ गए।

Fire

उत्तरकाशी के सांवणी गांव में लोगों के सिर से रातोंरात छत छिन्न गई। गुरुवार रात एक कोने में लगी आग देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई। गांव में सभी घर लकड़ी के बने हुए थे जिसके कारण आग तेजी से फैली। गांववालों ने नजदीक के जंगल में पहुंचकर अपनी जान बचाई लेकिन मवेशी आग के कारण जलकर खाक हो गए। गांव काफी दूरदराज इलाके में था जिसके कारण बचाव दल को पहुंचने में काफी वक्त लग गया। शुक्रवार सुबह पहुंची बचाव दल ने रेस्क्यू का काम शुरू कर दिया है।

गांववालों को पास के एक स्कूल में रखा गया है। डीएम आशिष चौहान ने प्रत्येक परिवार को 3800 रुपये के प्राथमिक मुआवजे की घोषणा की है। डीएम ने बताया कि आग के लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी अग्निकांड पर दुख जाहिर करते हुए जांच के आदेश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा, 'उत्तरकाशी के सावणी गांव में हुए अग्निकांड पर दुःख व्यक्त करता हूं। प्रभावित परिवारों को युद्धस्तर पर राहत व सहायता पहुंचाने के निर्देश जिलाधिकारी को दिए हैं। प्रभावितों को आवश्यक दवाईयां व चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश सीएमओ को दिए हैं।'

Comments
English summary
Fire Wiped Out Whole Village In Uttarakhand's Uttarkashi, No Human Loss Reported.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X