क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कैसे दिल्ली के होटल अर्पित पैलेस में लगी आग ने लील ली 17 जिंदगियां

Google Oneindia News

Recommended Video

Karol Bagh के Hotel Arpit palace में ये थी कमी ,जिस वजह से लोगों ने गवाई जान | वनइंडिया हिंदी

नई दिल्ली। दिल्ली के अर्पित पैलेस में लगी आग में अभी तक 17 लोगों की मौत हो चुकी है। सुबह चार बजे गहरी नींद में सोए इन लोगों को आग ने संभलने का एक भी मौका नहीं दिया। जैसे ही आग ने होटल के चौथी मंजिल को अपनी चपेट में लिया लोग बदहवास हो गए। कोई बिजली के तार के सहारे तो कोई तकिये के सहारे छलांग लगा रहा थे ताकि किसी भी तरह से वो इस अग्नि कांड से खुद को बचा सकते हैं। इस हादसे ने लोगों को बच निकले का एक मौका भी नहीं दिया। होटल की पूरी बिल्डिंग शीशे से पैक थी। धुआं अंदर-अंदर होटल में भरता गया और लोगों की सांसे बंद होती चली गई। बताया जा रहा है कि इस अग्नि कांड में कुछ जले हुए शव भी बरामद किए गए हैं। इस होटल के 35 कमरे किसी शादी पार्टी के लिए बुक किए गए थे।

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

घटना के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि जिला मजिस्ट्रेट इस अग्नि कांड की जांच के आदेश दिए हैं। मंत्री जैन ने कहा कि इस घटना में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस घटना में 17 लोग मारे हैं और दो अन्य घायल हैं। ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने के कारण हुई है। इस हादेश की पूरी जांच की जाएगी जो भी लोग दोषी पाएंगे जाएंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

तकिये के सहारे चौथी मंजिल से छलांग

तकिये के सहारे चौथी मंजिल से छलांग

घटना के समय होटल के बाहर मौजूद लोगों की माने तो आग लगने के दौरान कुल चार-पांच लोगों ने बिल्डिंग से छलांग लगाई थी। इनमें से दो लोग तकियों के सहारे कूदे थे लेकिन खुद को बचा नहीं सके और दोनों की मौत हो गई। वहीं मरने वालों में ज्यादातर लोग टूरिस्ट थे जो कि दिल्ली आए थे। इसमें कुछ लोग म्यांमार और कोच्चि से भी आए थे। रायटर ने डिप्टी फायर चीफ वीरेंद्र सिंह के हवाले से बताया है कि इस अग्नि कांड में कम से कम 35 लोगों को बचाया गया है।

कैसे लगी आग?

कैसे लगी आग?

बता दें कि यह होटल में बेसमेंट के अलावा चार मंजिल है। आग के पीछे की फिलहाल तो शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। होटल की रसोई सबसे उपर बनी हुई है। बताया जा रहा है कि सबसे पहले आग पहली मंजिल पर लगी और वो धीरे-धीरे उपर के फ्लोर को अपनी चपेट में ले लिया। करोलबाग के गुरुद्वारा रोड पर स्थित इस होटल अर्पित पैलेस में कुल 65 कमरे हैं। जानकारी के मुताबिक घटना के सामय इस होटल में 120 के करीब लोग ठहरे हुए थे। जबकि 30 स्टाफ थे। हालांकि होटल मालिक के खिलाफ लापरवाही के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।

Comments
English summary
fire in Arpit Palace hotel in Delhi Karol Bagh, at least 17 people died
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X