क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नवी मुंबई : ONGC के प्लांट में लगी आग पर पाया गया काबू, 3 CISF जवानों समेत चार की मौत

Google Oneindia News

Recommended Video

Mumbai: ONGC प्लांट में Major Fire, 5 की मौत, खाली कराया जा रहा इलाका । वनइंडिया हिंदी

मुंबई। नवी मुंबई में ओएनजीसी के प्लांट में मंगलवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। ओएनजीसी के कोल्ड स्टोरेज में आग लगने की सूचना पाकर तुरंत मौके पर फायरब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि ओएनजीसी के प्लांट के आसपास कई गांव हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये आग सुबह 5ृ6.30 बजे लगी है, आग पर काबू पाने की कोशिशें जारी हैं जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका भी जताई जा रही है।

Fire breaks out in ongc plant in navi mumbai

आग लगने के बाद कोल्ड स्टोरेज में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, 5 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। आग की लपटों को देखते हुए आस-पास के इलाके को खाली कराया जा रहा है। मौके पर दमकल विभाग की आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंच गई है और आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। सुबह सात बजे से लगी आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश की जा रही है।

उरन प्लांट में गैस सप्पाई रोक दी गई है। गैस को हजीरा प्लांट डायवर्ट किया गया है। वहीं, करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद अब आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं, उरन के विधायक मनोहर भोर ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है। इस हादसे में चार लोगों ने अपनी जान गंवा दी। उन्होंने बताया कि आग सुबह 6.30 बजे करीब लगी थी।

इस हादसे के बारे में नवी मुंबई के डिप्टी कमिश्नर अशोक दुधे ने बताया कि आग में झुलसने से 3 सीआईएसएफ के जवानों और एक ओएनजीसी अधिकारी की मौत हो गई। इसके अलावा 3 तीन लोग जख्मी हैं लेकिन वे खतरे से बाहर हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहले ड्रेनेज स्ट्रॉर्म में लीक हुआ था, इसी की सूचना पाकर सीआईएसएफ की टीम मौके पर पहुंची थी। उसी दौरान एक धमाका हुआ और तीन जवान इसकी चपेट में आ गए।

Comments
English summary
Fire breaks out in ongc plant in navi mumbai
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X