क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दरभंगा: बिहार संपर्क क्रांति के कोच में लगी भीषण आग, कोई हताहत नहीं

Google Oneindia News

पटना। नई दिल्ली-दरभंगा बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में बुधवार रात अचनाक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने की घटना में फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग की सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि, आग दरभंगा स्टेशन पर उस समय लगी जब सभी यात्री ट्रेन से नीचे उतर चुके थे। डिब्बे में आग लग जाने से करोड़ों रुपए मूल्य की संपत्ति जल गई।

fire breaks out in a coach of Darbhanga New Delhi Bihar Sampark Kranti Superfast Express

दरभंगा स्टेशन स्थित यार्ड में शंटिंग के दौरान बुधवार की देर शाम बिहार संपर्क क्रांति ट्रेन 12565 पहुंची थी। जिसके बाद अचानक ट्रेन के स्लीपर कोच डब्लयूजीसीएन 05210/सी में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा कोच राख हो गया। गनीमत यह रही जिस समय कोच में आग लगी कोच यात्रियों से पूरा खाली हो चुका था। आग की खबर मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बुझायी जा सकी।

वाणिज्य प्रबंधक (समस्तीपुर मंडल) वीरेंद्र कुमार ने आज यहां बताया कि शंटिंग के दौरान वॉशिंग पीट में ले जाए जाने के क्रम में ड्यूटी पर तैनात एक रेलकर्मी की नजर स्लीपर श्रेणी के कोच में लगी आग पर पड़ी। रेलकर्मी ने तत्काल इसकी सूचना वरीय अधिकारियों समेत ट्रेन चालक को दी। इसके बाद ट्रेन चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए रेलगाड़ी को वॉशिंग पीट से दूर ले जाकर रैक पॉइंट पर खड़ा कर दिया। इसके बाद वहां मौजूद अन्य रेल कर्मियों की सहायता से आग की चपेट में आए डिब्बे को अन्य डिब्बों से अलग कर दिया गया।

इस मामले में कहा जा रहा है कि समस्तीपुर रेल मंडल के कई उच्च अधिकारी जांच के लिए रवाना हो गए हैं। अधिकारियों का यह भी कहना है कि आग लगने के कारणों की जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद दोषी लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अग्निकांड के बाद से महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

ओडिशा: 26 हजार में खरीदा ऑटो रिक्शा, पुलिस ने 47000 का कटा चालानओडिशा: 26 हजार में खरीदा ऑटो रिक्शा, पुलिस ने 47000 का कटा चालान

Comments
English summary
fire breaks out in a coach of Darbhanga New Delhi Bihar Sampark Kranti Superfast Express
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X