क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

'बाबा का ढाबा' को वायरल करने वाले यू-ट्यूबर के खिलाफ FIR, बुजुर्ग की शिकायत पर धोखाधड़ी का केस दर्ज

Google Oneindia News

नई दिल्ली। दिल्ली के मालवीय नगर में स्थित 'बाबा का ढाबा' (Baba Ka Dhaba) अब किसी परिचय को मोहताज नहीं है। एक समय एसा था जब 80 वर्षीय 'बाबा का ढाबा' वाले बाबा कांता प्रसाद को ग्राहक नहीं मिल रहे थे, लेकिन अब हालात ये हैं कि उनके स्टॉल के सामने लोगों की लंबी लाइन लगी रहती है। इन दिनों 'बाबा का ढाबा' एक बार फिर सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाया हुआ है, हालांकि वायरल होने की वजह इस बार बाबा की लाचारी नहीं बल्कि उनके नाम पर लाखों रुपए के हेरफेर की है।

Recommended Video

Baba Ka Dhaba के मालिक Kanta Prasad ने Gaurav Wasan के खिलाफ दर्ज कराई FIR | वनइंडिया हिंदी
'बाबा का ढाबा' को किया वायरल

'बाबा का ढाबा' को किया वायरल

गौरतलब है कि यू-ट्यूबर गौरव वासन द्वारा सोशल मीडिया पर 'बाबा का ढाबा' का वीडियो पोस्ट करने के कुछ समय के अंदर ही वयरल हो गया। कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन की वजह से बाबा का ढाबा चलाने वाले बुजुर्ग दंपति को अपने व्यवसाय में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था जिसके चलते उनकी कमाई रुक गई थी। ऐसे में वीडियो वायरल होते ही उनके ढाबे लोगों की भीड़ लग गई। इस दौरान बहुत से लोगों ने ऑनलाइन या कैश पैसे देकर उनकी सहायता की, हो सकता है कि आपने भी किसी माध्यम से 'बाबा का ढाबा' को डोनेशन दिया हो।

80 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाया ये आरोप

80 वर्षीय बुजुर्ग ने लगाया ये आरोप

दरअसल, अपने वीडियो के माध्यम से 'बाबा का ढाबा' को इंटरनेट पर वायरल करने वाले यू-ट्यूबर गौरव वासन पर ही कांता प्रसाद ने लाखों रुपए के गबन का आरोप लगाया है। 80 वर्षीय कांता प्रसाद की शिकायत पर मालवीय नगर पुलिस ने शुक्रवार को गौरव वासन के खिलाफ आईपीसी की धारा 420 के तहत FIR दर्ज किया है। बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद का आरोप है कि यू-ट्यूबर गौरव वासन ने उनसे संपर्क किया और अपने व्यवसाय को प्रमोट करने के इरादे से उनके साथ एक वीडियो शूट किया।

पुलिस ने यू-ट्यूबर के खिलाफ दर्ज की FIR

पुलिस ने यू-ट्यूबर के खिलाफ दर्ज की FIR

कांता प्रसाद ने पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में कहा, गौरव वासन ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से वीडियो पोस्ट करने के बाद मदद के नाम पर लोगों से आर्थिक सहायता मांगी। गौरव ने जनता से अनुरोध किया कि वह कांता प्रसाद को वित्तीय मदद करने के लिए पैसे दान करें। बुजुर्ग कांता प्रसाद ने अपनी यह शिकायत 31 अक्टूबर को मालवीय नगर थाने दी थी। बतौर कांता प्रसाद, वीडियो वायरल होने के बाद गौरव वासन ने जानबूझ कर अपने और अपने परिवार के बैंक अकाउंट की डिटेल्स दीं।

धारा 420 तहत चलेगा केस

धारा 420 तहत चलेगा केस

कांता प्रसाद ने कहा कि बाबा का ढाबा के नाम पर आने वाली आर्थिक मदद को उन्होंने अपने बैंक अकाउंट में मंगाया और भारी मात्रा में पैसे इकट्ठे किए। पैसे आने के बाद गौरव ने उन्हें धोखा दिया। बता दें कि कांता प्रसाद शिकायत पर पुलिस ने जांच की और धारा 420 तहत यू-ट्यूबर गौरव वासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि गौरव वासन स्वाद ऑफिशियल नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं, 'बाबा का ढाबा' का वीडियो उन्हेंने अपने इसी चैनल पर पोस्ट किया था।

यह भी पढ़ें: दिल्ली के 'बाबा का ढाबा' वाले कांता प्रसाद पहुंचे थाने, जिस यू-ट्यूबर ने फेमस किया उसके खिलाफ की शिकायत, जानें क्यों?

Comments
English summary
FIR filed against youtuber Gaurav Wasan who made Baba Ka Dhaba viral, fraud case filed
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X