क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

तेल की बढ़ती कीमतों पर किया विरोध प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह सहित पार्टी के 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR

Google Oneindia News

भोपाल। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और 150 पार्टी कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। ये एफआईआर भारतीय दंड संहिता की धारा 341, 188,143, 269 और 270 के तहत दर्ज की गई है। दरअसल दिग्विजय सिंह ने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल में तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। ये विरोध प्रदर्शन बुधवार को किया गया। इसमें दिग्विजय सिंह सहित कई लोग साइकिल पर बैठे नजर आए और बड़ी संख्या में लोग बिना साइकिल के भी थे। इस दौरान सभी कोरोना महामारी के बीच सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करते दिखे।

Recommended Video

Petrol-Diesel के बढ़ते दामों का किया विरोध तो दिग्विजय समेत 150 कांग्रेसियों पर FIR | वनइंडिया हिंदी
digvijaya singh, congress, congress leader digvijaya singh, congress party leaders, fir against digvijaya singh, protest in bhopal against fule hike price, fir against congress leaders, madhya pradesh, bhopal, cycle protest, दिग्विजय सिंह, कांग्रेस, कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह, भोपाल, मध्य प्रदेश, साइकिल पर विरोध प्रदर्शन, भोपाल में विरोध प्रदर्शन, दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर, दिग्विजय सिंह और कांग्रेस नेताओं के खिलाफ एफआईआर

जानकारी के मुताबिक दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भोपाल में रोशनपुरा चौराहा से लेकर मुख्यमंत्री आवास तक साइकिल रैली निकालने का फैसला किया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करते दिखे। क्योंकि इनके पास विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं थी, तो पुलिस ने सभी को रास्ते में ही रोक लिया। जिसके बाद सभी के खिलाफ बिना अनुमति प्रदर्शन करने, सोशल डिस्टैंसिंग का उल्लंघन करने और कलेक्टर के आदेश को ना मानने पर एफआईआर दर्ज की गई।

दिग्विजय सिंह पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर लगातार विरोध कर रहे हैं। उनका कहना है कि जब कच्चे तेल का दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में कम है, तो केंद्र सरकार शुल्क क्यों बढ़ा रही है। इससे गरीब आदमी को काफी दिक्कत होगी। इस मामले में उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, 'भारत के इतिहास में पहली बार पेट्रोल से महंगा हुआ डीजल, लगातार 18वें दिन महंगा हुआ डीजल। दिल्ली में आज डीजल 48 पैसे महंगा हुआ, दिल्ली में डीजल ₹79.88 /लीटर हुआ, 18 दिनों में 10.48 रुपये महंगा हुआ डीजल, पेट्रोल की कीमत में आज कोई बदलाव नहीं हुआ,₹79.76 / लीटर।'

आपको बता दें पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हर रोज बढ़ोतरी हो रही है। पिछले 19 दिनों से लगातार दामों में बढ़ोतरी की जा रही है। आज एक बार फिर से पेट्रोल के दाम में 16 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। जबकि डीजल के दाम में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। नई कीमतें लागू होने के बाद दिल्ली में डीजल के दाम 80.02 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं, जबकि पेट्रोल के दाम 79.92 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। ऐसा पहली बार है जब डीजल के दाम पेट्रोल के दाम से अधिक हैं।

लगातार 19वें दिन महंगा हुआ डीजल-पेट्रोल, डीजल के दाम 80 रुपए के पारलगातार 19वें दिन महंगा हुआ डीजल-पेट्रोल, डीजल के दाम 80 रुपए के पार

Comments
English summary
FIR registered against congress leader digvijaya singh and other party workers for bicycle protests over fuel price mp
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X