क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget 2020: निर्मला ने पढ़ा अब तक का सबसे लंबा बजट भाषण, तबीयत खराब होने के चलते छोटी की स्पीच

Google Oneindia News

नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को सदन 2020-21 का आम बजट पेश किया। शनिवार को निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया अब तक का सबसे लंबा भाषण है। निर्मला सीतारमण संसद में लगभग 2 घंटे 40 मिनट तक बोलीं। हालांकि उन्होंने तबीयत खराब होने के चलते अपनी बजट स्पीच को कम कर दिया। निर्मला सीतारमण ने सुबह 11 बजे लोकसभा में बजट पेश करते हुए जीएसटी को ऐतिहासिक बताया।

निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण दिया

निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण दिया

निर्मला सीतारमण का यह भाषण अब तक के इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण रहा। निर्मला सीतारमण ने 2 घंटे 40 मिनट तक बजट भाषण दिया। इससे पहले निर्मला सीतारमण ने पिछला बजट भाषण दो घंटे 17 मिनट तक का दिया था। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को साल 2020-21 के लिए अपने बजट भाषण की शुरुआत सुबह 11 बजे की। इसके बाद भाषण को दोपहर 1:40 बजे खत्म किया।

शब्द के हिसाब से सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड मनमोहन सिंह के नाम

शब्द के हिसाब से सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड मनमोहन सिंह के नाम

शब्द के हिसाब से सबसे लंबे बजट भाषण का रिकॉर्ड मनमोहन सिंह के नाम है। उनके 1991 के बजट भाषण में 18,650 शब्द थे। इस मामले में अरुण जेटली दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने तीसरा, चौथा और पांचवां सबसे लंबा भाषण 2014, 2017 और 2016 में दिया। सबसे छोटा बजट भाषण 1977 में एचएम पटेल ने दिया था। यह अंतरिम बजट था।

वित्त मंत्री करीब 2 पेज बिना पढ़े बैठ गईं

वहीं दूसरी ओर बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की तबीयत बिगड़ी नजर आई। वो पूरा बजट भाषण नहीं पढ़ सकीं । वित्त मंत्री करीब 2 पेज बिना पढ़े बैठ गईं। अपने बजट भाषण के आखिरी हिस्से में उन्होंने कई बार पानी पीया, आवाज भी लड़खड़ाती नजर आईं। बीच में केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर उठकर उनके पास भी आईं और शायद उन्हें दवा दी। वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उनसे कहा कि अगर वित्त मंत्री चाहे तो बैठ जाएं। जवाब में निर्मला सीतारमण ने कहा, दो ही पेज बचा है, मैं पढ़ लूंगी। लेकिन कुछ देर बाद वो सभापति से इजाजत मांगकर बैठ गईं।

Budget 2020: बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर....Budget 2020: बैंकों में पैसा जमा कराने वालों के लिए इंश्योरेंस कवर 1 लाख रुपये से बढ़ाकर....

Comments
English summary
Finance Minister Nirmala Sitharaman breaks Union Budget 2020 speech time record
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X