क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Budget 2021: स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने के लिए वित्त मंत्री ने की 'वन पर्सन कंपनी' की घोषणा

सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट पेश करते हुए कहा कि वह एक व्यक्ति कंपनियों incorporation of one person companies (OPCs) को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव करती है.

Google Oneindia News

नई दिल्ली। Budget 2021: सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यूनियन बजट पेश करते हुए कहा कि वह एक व्यक्ति कंपनियों incorporation of one person companies (OPCs) को शामिल करने के लिए प्रोत्साहित करने का प्रस्ताव करती है, एक ऐसा कदम जो स्टार्टअप्स और इनोवेटर्स को फायदा पहुंचाएगा।

 Nirmala Sitharaman

Recommended Video

Budget 2021: FM Nirmala Sitharaman ने किए बजट से जुड़े ये 10 बड़े ऐलान | वनइंडिया हिंदी

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ऐसी कंपनियों को "भुगतान की गई पूंजी और टर्नओवर पर प्रतिबंध के बिना बढ़ने के लिए" किसी भी समय किसी अन्य प्रकार की कंपनी में रूपांतरण की अनुमति देकर ओपीसी के समावेश को प्रोत्साहित किया जाएगा। यह 182 दिनों से लेकर 120 दिनों तक एक ओपीसी, और अनिवासी भारतीयों को भारत में ओपीसी को शामिल करने की अनुमति देता है।" वित्त मंत्री ने पहला पेपरलेस यूनियन बजट पेश करते हुए कहा, "यह स्टार्टअप्स को प्रोत्साहित करेगा।

यह भी पढ़ें: Budget 2021 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में किए ये बड़े ऐलान

गौरतलब है कि वन पर्सन कंपनी सिस्टम में केवल एक ओनर होता है, जो डायरेक्टर और शेयरहोल्डर भी होता है। ध्यान देने वाली ये भी बात है की इसमें एक से ज्यादा डायरेक्टर हो सकते है पर एक से ज्यादा शेयरहोल्डर नहीं। वन पर्सन कंपनी की स्थापना मिनिस्ट्री ऑफ़ कॉर्पोरेट अफेयर्स के रेगुलेटरी गाइडलाइन्स के तहत होती है।

इसके अलावा सरकार ने 2021-22 के लिए स्वास्थ्य और कल्याण के क्षेत्र के लिहाज से सोमवार को 2,23,846 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय का प्रस्ताव रखा। इसमें मौजूदा वित्त वर्ष के 94,452 करोड़ रुपये के बजट परिव्यय की तुलना में 137 प्रतिशत का इजाफा प्रस्तावित है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में अगले वित्त वर्ष के लिए कोविड-19 के टीकों के लिहाज से 35,000 करोड़ रुपये के परिव्यय का प्रस्ताव भी रखा तथा देशभर में न्यूमोकोकल टीकों को उपलब्ध कराये जाने की घोषणा भी की जिससे हर साल 50,000 से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सकेगी।

वित्त मंत्री ने 2021-22 के लिए आम बजट प्रस्तुत करते हुए कहा, ''मैंने 2021-22 के लिए कोविड-19 टीकों के वास्ते 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान रखा है। मैं जरूरत पड़ने पर और धन देने की प्रतिबद्धता जताती हूं।'' उन्होंने कहा कि भारत पहले ही कोविड-19 के दो टीकों के इस्तेमाल की मंजूरी दे चुका है और देश में जल्द ही दो और टीकों को टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा सकता है।

न्यूमोकोकल टीका निमोनिया, सेप्टीसीमिया और मेनिन्जाइटिस जैसे घातक संक्रमणों के खिलाफ प्रभावी होता है। वित्त मंत्री ने कहा, ''भारत में निर्मित न्यूमोकोकल का टीका अभी केवल पांच राज्यों में ही सीमित है। इसे पूरे देश में उपलब्ध कराया जाएगा।'' सीतारमण ने कहा कि इससे देश में हर साल 50,000 से अधिक बच्चों की जान बचाई जा सकेगी।

Comments
English summary
Finance Minister Announces 'One Person Compannies' to Promote Startups
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X