Nirbhaya Justice: दोषियों को हुई फांसी तो बोले ये सेलेब्स- जीत गई निर्भया , मां-पिता की सहनशक्ति को मिला इंसाफ
नई दिल्ली। तिहाड़ जेल के फांसी घर में शुक्रवार सुबह ठीक 5.30 बजे निर्भया के चारों गुनाहगारों को फांसी दे दी गई, निर्भया के चारों दोषियों विनय, अक्षय, मुकेश और पवन गुप्ता को एक साथ फांसी के फंदे पर लटका दिया गया, आज पूरे देश के लोग निर्भया को मिले इंसाफ से खुश हैं लेकिन आज का दिन पूरे सात साल के संघर्ष के बाद नसीब हुआ है, दोषियों की फांसी के बाद वरिष्ठ वकील उज्जवल निकम ने कहा कि आज सिर्फ निर्भया को नहीं बल्कि तमाम भारतीयों को न्याय मिला है।

'मां के धैर्य और सहनशक्ति को इंसाफ मिल गया'
तो वहीं निर्भया के दोषियों को फांसी मिलने के बाद बॉलीवुड से भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी हैं, पूर्व ब्रह्मांड सुंदरी सु्ष्मिता सेन ट्वीट कर निर्भया की मां आशा देवी की तारीफ की है, उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मां के धैर्य और सहनशक्ति को इंसाफ मिल गया है, आखिरकार न्याय हुआ।

'निर्भया की मां और उनका परिवार चैन की नींद सो पाएगा'
तो वहीं दिलकश अदाकारा तापसी पन्नू ने ट्वीट किया है कि आखिरकार अब निर्भया की मां और उनका परिवार चैन की नींद सो पाएगा, ये काफी लंबी और संघर्षपूर्ण लड़ाई रही है।
|
'समय जरूर लगा लेकिन न्याय हुआ है'
एक्टर रितेश देशमुख ने अपनी खुशी जाहिर की है, उन्होंने लिखा- निभर्या के माता पिता, उनके दोस्तों के साथ मेरी संवेदना है. समय जरूर लगा लेकिन न्याय हुआ है।
|
'निर्भया के परिवार को मानसिक शांति मिली होगी'
मशहूर फिल्ममेकर मधुर भंडारकर ने ट्वीट किया है कि आखिरकार निर्भया को न्याय मिला, उम्मीद है कि आज निर्भया के परिवार को मानसिक शांति मिली होगी।
|
'निर्भया को न्याय मिला, देर से सही लेकिन मिला'
तो वहीं प्रीति जिंटा ने ट्वीट किया आखिरकार निर्भया को न्याय मिला, देर से सही लेकिन मिला, मैं उसके लिए खुश हूं, ये केस खत्म हुआ आज उसे और उसके घरवालों को शांति मिली होगी।
Finally justice has been served for #Nirbhaya, I pray for the much needed mental peace for her parents now. 🙏 #JusticeForNirbhaya #nirbhayagetsjustice pic.twitter.com/MVQARRDHWE
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) March 20, 2020
#JusticeForNirbhaya My thoughts and prayers are with the parents, friends & loved ones of Nirbhaya. The wait has been long but the justice has been served.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 20, 2020
यह पढ़ें: Nirbhaya case: चार दोषियों को एक साथ फांसी, तिहाड़ जेल ने रचा इतिहास