क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव में कौन कहां जीता, एक खबर में सबकी खबर

Google Oneindia News
4 लोकसभा और 10 विधानसभा उपचुनाव में कौन-कहां जीता

नई दिल्ली। यूपी के कैराना समेत देश के अलग-अलग राज्यों की 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के फाइनल नतीजे सामने आ गए हैं। लोकसभा की जिन सीटों पर उपचुनाव के नतीजे सामने आए हैं उनमें यूपी की चर्चित कैराना लोकसभा सीट भी शामिल है। इसके अलावा महाराष्ट्र की भंडारा-गोंदिया और पालघर सीट के अलावा नागालैंड की भी एक लोकसभा सीट शामिल है। इनके अलावा जिन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आए हैं उनमें नूरपुर (यूपी), पलुस कादेगांव (महाराष्ट्र), जोकीहाट (बिहार), गोमिया और सिल्ली (झारखंड), चेनगन्नूर (केरल), अंपाती (मेघालय), शाहकोट (पंजाब), थराली (उत्तराखंड) और मेहेशतला (पश्चिम बंगाल) शामिल हैं। इन नतीजों के सामने आने के बाद अब सभी लोग जानना चाहते हैं कि आखिर किस पार्टी ने कहां से जीत दर्ज की। आइये हम आपको बताते हैं सभी 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीट पर किसने कहां से दर्ज की जीत...

यूपी: कैराना लोकसभा उपचुनाव में तबस्सुम हसन ने मारी बाजी

यूपी: कैराना लोकसभा उपचुनाव में तबस्सुम हसन ने मारी बाजी

उत्तर प्रदेश की सबसे अहम कैराना लोकसभा सीट पर बीजेपी को करारी शिकस्त मिली है। समाजवादी पार्टी समर्थित राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन ने करीब 44,618 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है। उन्होंने बीजेपी उम्मीदवार मृगांका सिंह को हराया। दरअसल कैराना सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी। बीजेपी ने इस सीट पर दिवंगत हुकुम सिंह की बेटी मृगांका सिंह को उम्मीदवार बनाया। हालांकि बीजेपी का दांव कामयाब नहीं हो सका। इस सीट पर विपक्षी एकजुटता का असर देखने को मिला। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी ने राष्ट्रीय लोकदल की उम्मीदवार तबस्सुम हसन को अपना समर्थन दिया। वहीं कांग्रेस, बीएसपी ने भी अपना उम्मीदवार नहीं उतारकर सीधे तौर पर तबस्सुम हसन के पक्ष में माहौल बनाया। इसका सीधा असर दिखाई दिया और बीजेपी उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा।

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया में एनसीपी की जीत

महाराष्ट्र: भंडारा-गोंदिया में एनसीपी की जीत

महाराष्‍ट्र के भंडारा-गोंदिया लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में एनसीपी ने बाजी मारी है। एनसीपी उम्मीदवार मधुकरराव कुकड़े ने अपने प्रतिद्वंद्वी हेमंत पटेल को 48,097 वोटों से करारी शिकस्त दी। 2014 में इस लोकसभा सीट से नाना पटोले ने बीजेपी के टिकट पर जीत हासिल की थी, हालांकि बाद में उन्होंने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद उपचुनाव हुआ जिसमें इस बार यहां कमल नहीं खिल सका और एनसीपी ने शानदार जीत दर्ज की।

महाराष्ट्र: पालघर सीट पर बीजेपी का कब्जा

महाराष्ट्र: पालघर सीट पर बीजेपी का कब्जा

महाराष्ट्र के पालघर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी वापसी करने में कामयाब रही। बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र गावित जीत गए हैं। राजेंद्र गवित ने शिवसेना के श्रीनिवास वनगा को 29572 वोटों से हराया। केंद्र और राज्य दोनों जगह सत्ता में साझेदार शिवसेना यहां बीजेपी के खिलाफ मुकाबले में थी। हालांकि उसे हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि जनवरी में पालघर से बीजेपी सांसद चिंतामन वनगा के देहांत के बाद ये सीट खाली हुई थी।

नागालैंड लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी समर्थित NDPP की जीत

नागालैंड लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी समर्थित NDPP की जीत

नागालैंड लोकसभा उपचुनाव में बीजेपी समर्थित नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) ने जीत दर्ज की है। एनडीपीपी के उम्मीदवार ने नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) को 35 हजार से ज्यादा वोटों से हराया। एनडीपीपी के उम्मीदवार तोखेहो को 5,48,749 वोट मिले, वहीं हार का सामना करने वाले एनपीएफ के उम्मीदवार सी. अपोक जमीर को 3,92,827 वोट मिले।

विधानसभा सीट: महाराष्ट्र के पालूस-कादेगांव का हाल

विधानसभा सीट: महाराष्ट्र के पालूस-कादेगांव का हाल

महाराष्ट्र के पालूस-कादेगांव विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार विश्वजीत पतंगराव कदम निर्विरोध जीत मिली है। ये सीट विश्वजीत के पिता और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पतंगराव कदम के निधन के बाद खाली हुई थी। कांग्रेस ने उनके बेटे को ही उम्मीदवार बनाया, जबकि उनके मुकाबले में बीजेपी ने संग्राम सिंह देशमुख को उतारा। हालांकि बीजेपी उम्मीदवार ने आखिरी समय में संग्राम सिंह ने अपना नाम वापस ले लिया।

मेघालय: अंपाती विधानसभा सीट पर मियानी डी शिरा ने मारी बाजी

मेघालय: अंपाती विधानसभा सीट पर मियानी डी शिरा ने मारी बाजी

मेघालय की अंपाती विधानसभा सीट पर बीजेपी समर्थित नेशनल पीपुल्स पार्टी को पटखनी देते हुए कांग्रेस ने कब्जा जमाया है। कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रही मियानी डी शिरा ने नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के उम्मीदवार जी मोमीन को 3191 वोटों के अंतर से हराया। पूर्व मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के अंपाती विधानसभा सीट छोड़ने के कारण यहां उपचुनाव हुआ। जहां से कांग्रेस ने मुकुल संगमा की बेटी मियानी डी शिरा को उतारा। जिसमें उन्होंने शानदार जीत दर्ज की।

केरल: चेनगन्नुर विधानसभा उपचुनाव में सीपीएम के साजी चेरियन जीते

केरल: चेनगन्नुर विधानसभा उपचुनाव में सीपीएम के साजी चेरियन जीते

केरल के चेनगन्नूर विधानसभा सीट पर सीपीआई(एम) के साजी चेरियन ने चुनाव जीता है। साजी चेरियन ने कांग्रेस के डी. विजयकुमार को शिकस्त दी। कांग्रेस पार्टी चेनगन्नूर सीट पर जीत के साथ केरल में अपनी स्थिति सुधारना चाहती थी लेकिन सीपीआई(एम) ने उन्हें कोई मौका नहीं दिया। बीजेपी प्रत्याशी यहां तीसरे स्थान पर रहे। चेरियन ने जीत के बाद कहा कि एलडीएफ के पक्ष में ये जनाधार विश्वास का प्रतीक है।

बिहार: जोकीहाट में आरजेडी ने मारी बाजी

बिहार: जोकीहाट में आरजेडी ने मारी बाजी

बिहार के जोकीहाट विधानसभा उपचुनाव में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को करारी हार का सामना करना पड़ा है। राष्ट्रीय जनता दल ने इस उपचुनाव में शानदार जीत दर्ज की है। जोकीहाट में आरजेडी उम्मीदवार शाहनवाज आलम ने 41224 वोटों से बाजी मारी है। उन्होंने जेडीयू के मुर्शीद आलम को हराया। पिछले चुनाव में जोकीहाट सीट पर जेडीयू का कब्जा था। पिछले चुनाव में सरफराज आलम ने मैदान मारा था। हालांकि सरफराज आलम ने बाद में जेडीयू छोड़ने का ऐलान करते हुए विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। इतना ही नहीं वो आरजेडी में चले गए। उनके आरजेडी में जाने के बाद जोरीहाट सीट पर उपचुनाव हुआ, जिसमें आरजेडी ने शानदार जीत की।

कर्नाटक: RR नगर में मुनिरत्ना नायडू ने दर्ज की जीत

कर्नाटक: RR नगर में मुनिरत्ना नायडू ने दर्ज की जीत

कर्नाटक के राजाराजेश्वरी नगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार मुनिरत्ना नायडू ने जीत दर्ज कर ली है। नायडू ने 41162 मतों से भाजपा प्रत्याशी तुलसी मुनिराजू गौड़ा को मात दी। बता दें कि आरआरनगर सीट पर 12 मई को उपचुनाव होना था लेकिन चुनाव से ठीक पहले इलाके के एक अपार्टमेंट से 10 हजार फर्जी वोटर आईडी कार्ड मिलने का मामला सामने आया। जिसके बाद यहां वोटिंग 28 मई कराने का फैसला चुनाव आयोग ने लिया। अब इस सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार ने बाजी मारी है।

यूपी: नूरपुर में सपा ने बीजेपी को दी मात

यूपी: नूरपुर में सपा ने बीजेपी को दी मात

यूपी की नूरपुर विधानसभा सीट पर विपक्षी एकता के आगे बीजेपी पस्त नजर आ रही है। नूरपुर सीट पर समाजवादी पार्टी के नईम उल हसन ने बीजेपी की अवनि सिंह को 6 हजार 211 वोटों से पटखनी दे दी है। आपको बता दें कि यह सीट पहले बीजेपी के पास थी। लोकेंद्र सिंह चौहान के निधन की वजह से खाली हुई थी।

पंजाब: शाहकोट में कांग्रेस का कब्जा

पंजाब: शाहकोट में कांग्रेस का कब्जा

पंजाब के शाहकोट उपचुनाव में शिरोमणि अकाली दल का किला ध्वस्त करते हुए कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। लाडी शेरोवालिया ने शिरोमणी अकाली दल के प्रत्याशी नायब सिंह कोहाड़ को हराया। पिछला चुनाव पांच हजार से कम मतों से हारने वाले लाडी शेरोवालिया ने 38 हजार 802 मतों से इस चुनाव में जीत दर्ज की है। 1992 के बाद कांग्रेस ने 26 साल बाद इस सीट को अपने कब्जे में किया है।

उत्तराखंड: थराली सीट पर जीतीं बीजेपी उम्मीदवार मुन्‍नी देवी

उत्तराखंड: थराली सीट पर जीतीं बीजेपी उम्मीदवार मुन्‍नी देवी

उत्तराखंड के थराली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने बाजी मार ली है। बीजेपी उम्मीदवार मुन्‍नी देवी ने इस सीट पर जीत दर्ज की है। मुन्नी देवी ने 1,900 वोटों से ज्यादा के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के डॉक्टर जीतराम शाह को हराया। बीजेपी प्रत्याशी मुन्नी देवी दिवंगत विधायक मगनलाल शाह की विधवा हैं, जिनके निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव हुआ। थराली विधानसभा उपचुनाव के लिए 28 मई को मतदान संपन्न हुआ था।

झारखंड: सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीट पर जेएमएम का कब्जा

झारखंड: सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीट पर जेएमएम का कब्जा

झारखंड की सिल्ली और गोमिया विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) ने शानदार जीत दर्ज की है। हालांकि यह दोनों सीटें पहले से ही जेएमएम के पास ही थीं। गोमिया में जेएमएम की बबिता देवी ने आजसू के लंबोदर महतो को हराया। यहां बीजेपी के माधवलाल सिंह तीसरे स्थान पर पिछड़ गये। वहीं सिल्ली विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जेएमएम की उम्मीदवार सीमा महतो ने आजसू के अध्यक्ष सुदेश महतो को पराजित कर कब्जा जमाया।

<strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: कैराना-नूरपुर में जीत के बाद समाजवादी पार्टी समर्थक ने किया 'खुजली' डांस</strong>इसे भी पढ़ें:- VIDEO: कैराना-नूरपुर में जीत के बाद समाजवादी पार्टी समर्थक ने किया 'खुजली' डांस

Comments
English summary
final verdict of all by polls 2018 : Kairana ByPoll Results, Noorpur, bihar, maharashtra, punjab, jharkhand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X