क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली और पंजाब पुलिस ने लापता जमातियों को दिया फाइनल अल्टिमेटम

Google Oneindia News

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामलों के बढ़ने की एक बड़ी वजह तबलीगी जमात को लेकर देश के लोगों में रोष है। कोरोना वायरस के मामले भारत में 4000 के पार जा चुके हैं जिनमें से 600 से ज्यादा मरीज तबलीगी जमात के हैं। हजारों की संख्या में देश के अलग-अलग हिस्सों से आए जमात के सभी लोग अभी पुलिस की हिरासत में नहीं आए हैं। ऐसे लोगों को खुद ब खुद सामने आने के लिए दिल्ली पुलिस और पंजाब पुलिस ने अल्टिमेटम जारी किया है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि 1 मार्च के बाद से मरकज जाने वाले जमाती अपने नजदीकी पुलिस स्टेशन में तुरंत इसकी जानकारी दें।

दिल्ली पुलिस ने दिया अल्टिमेटम

दिल्ली पुलिस ने दिया अल्टिमेटम

गौरतलब है कि दिल्ली में मार्च के महीने में निजामुद्दीन मरकज में हुए कार्यक्रम में तबलीगी जमात से जुड़े लोग हजारों की संख्या में जमा हुए थे। इस कार्यक्रम में सैकड़ों विदेशी भी शामिल हुए थे। इनके कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद राजधानी दिल्ली सहित देश के अन्य राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी आई है। तमिलनाडु, यूपी, दिल्ली, तेलंगाना और महाराष्ट्र से आए जमाती बड़ी संख्या में संक्रमित पाए गए हैं। हालांकि इनमें से कुछ की पहचान हो चुकी है लेकिन कुछ अभी भी जमात से जुड़े होने की बात का खुलासा नहीं कर रहे जो समाज के लिए खतरा हैं।

माना जाएगा ये अपराध

इसी के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पीआरओ के एमएस रंधावा ने मंगलवार को कहा, मैं सभी प्राइवेट अस्पतालों से अपील करना चाहूंगा कि उनके पास कोई भी COVID-19 के लक्षण वाला मरीज आता है तो दिल्ली पुलिस या कोरोना वायरस अधिकृत अस्पतालों को सूचित करें। यदि इसका पालन नहीं किया जाता है, तो इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि 1 मार्च के बाद, जिसने भी मरकज निजामुद्दीन का दौरा किया, वे अपने संबंधित पुलिस स्टेशनों को सूचित करें। अगर वे ऐसा नहीं करते हैं तो इसे तथ्यों को छुपाने का अपराध माना जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

8 किर्गिस्तान के नागरिकों पर केस दर्ज

वहीं, दिल्ली सरकार ने तबलीगी जमात से जुड़े 1950 लोगों के फोन नंबर दिल्ली पुलिस को दिए हैं। इन सभी लोगों को निजामुद्दीन मरकज से हाल ही में हटा दिया गया था। पुलिस इन्हें ट्रेस करेगी। दूसरी ओर कर्नाटक पुलिस अधीक्षक बीदर ने बताया कि 8 किर्गिस्तान के नागरिक जो जिले में संगरोध में थे, उन पर वीजा मानदंड उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये लोग टूरिस्ट वीजा पर आए थे। पुलिस तबलीगी जमात के साथ उनके संबंधों की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें: Covid-19 Rajasthan : तबलीगी जमात ने 6 दिन में बना दिए कोरोना वायरस के ये 5 नए हॉटस्पॉट

Comments
English summary
Final ultimatum of Delhi and Punjab Police to tablighi jamaat peoples
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X