क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉलीवुड से एक और बुरी खबर, डायरेक्‍टर रजत मुखर्जी का निधन

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड से बुरी खबरों के आने का सिलसिला जारी है। बीते तीन महीनों से लगातार बॉलीवुड से जुड़े लोगों के निधन की खबरें आ रही है। अब रोड, प्यार तूने क्या किया और लव इन नेपाल जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले रजत मुखर्जी का निधन हो गया है। उनका निधन बीते शुक्रवार यानी 17 जुलाई को हुआ। वह पिछले कुछ समय से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। वो जयपुर में थे। ट्विटर पर फिल्मेमकर अनुभव सिन्हा और हंसल मेहता ने न्यूज को कन्फर्म करते हुए ट्वीट किया।

Recommended Video

Rajat Mukherjee Death: Bollywood में फिर शोक की लहर, Famous Director का हुआ निधन | वनइंडिया हिंदी

क्‍या लिखा हंसल मेहता ने

क्‍या लिखा हंसल मेहता ने

हंसल मेहता लिखते हैं कि करीबी दोस्त रजत का निधन हो गया है यह खबर मिली। प्यार तूने क्या किया के डायरेक्टर तबसे मेरे दोस्त थे जब हम दोनों ने मुंबई में अपना स्ट्रगल शुरू किया था। कई मील्स साथ खाईं, कई ओल्ड मंक की बोतल साथ खाली कीं। दूसरी दुनिया में और भी ऐसी ही बोतलें खाली करनी हैं, तुम बहुत याद आओगे मेरे जिगरी दोस्त। एक्‍टर मनोज बाजपेयी ने भ्‍ज्ञी रजत मुखर्जी के निधन पर ट्वीट किया।

मनोज वाजपेयी ने कहा- खुश रह जहां भी रह

मनोज बाजपेयी ने लिखा "मेरे दोस्त और फिल्म 'रोड' के निर्देशक रजत मुखर्जी का लंबी बीमारी से जंग के बाद जयपुर में निधन हो गया। रेस्ट इन पीस रजत! फिर भी हम विश्वास नहीं कर सकते कि हम अब कभी नहीं मिलेंगे। खुश रह जहां भी रह।' आपको बता दें कि रजत मुखर्जी ने हिंदी सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत रामगोपाल वर्मा के निर्माण में बनी रोमांटिक थ्रिलर फिल्म 'प्यार तूने क्या किया' से की थी। इस फिल्म में फरदीन खान, उर्मिला मातोंडकर और सोनाली कुलकर्णी जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए।

इंडस्ट्री ने कुछ महीनों में कई बड़े स्टार्स को खोया है

इंडस्ट्री ने कुछ महीनों में कई बड़े स्टार्स को खोया है

यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई और यहीं से रजत मुखर्जी राम गोपाल वर्मा की नजर में चढ़ गए। इसके अगले ही साल उन्होंने राम गोपाल वर्मा के ही निर्माण में अपनी दूसरी फिल्म 'रोड' का निर्देशन किया। उल्‍लेखनीय है कि इंडस्ट्री ने कुछ महीनों में कई बड़े स्टार्स को खोया है। इसमें ऋषि कपूर, इरफान खान, सुशांत सिंह राजपूत, वाजिद खान और सरोज खान जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

फिर बुरी तरह ट्रोल हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा, किया था ट्वीट- 'गर्व से बोलो मैं हिंदू हूं, पर BJP समर्थक नहीं फिर बुरी तरह ट्रोल हुए कॉमेडियन कुणाल कामरा, किया था ट्वीट- 'गर्व से बोलो मैं हिंदू हूं, पर BJP समर्थक नहीं

Comments
English summary
Bollywood director Rajat Mukherjee passed away on Friday due to an illness. The filmmaker, known for directing films like Pyaar Tune Kya Kiya…, Love in Nepal, Road among others, was suffering from an illness for a long time, revealed actor Manoj Bajpayee.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X