क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अब आमिर खान के भाई फैजल खान ने कहा-'करण जौहर ने मेरी भी की थी सरेआम बेइज्जती'

Google Oneindia News

नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद हिंदी सिनेमा के कई लोगों ने डिप्रेशन और नेपोटिज्म पर खुलकर अपनी बात कही है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं, जिन्होंने लंबे वक्त बाद कैमरे के सामने आकर ये आकर कहा है कि बॉलीवुड में एक माफिया गिरोह सक्रिय है, जो कि अपने हिसाब से लोगों को हैंडल करता है, अगर कोई उनकी बात नहीं मानता, तो उसे मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ता है। कंगना रनौत का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ, जिसकी वजह से वो टूट गए।

Recommended Video

Faisal Khan : Aamir Khan के भाई ने किया बड़ा खुलासा, Karan Johar पर लगाया ये आरोप । वनइंडिया हिंदी
आमिर खान के भाई ने करण जौहर को लेकर किया नया खुलासा

आमिर खान के भाई ने करण जौहर को लेकर किया नया खुलासा

कंगना ने खुले तौर पर फिल्ममेकर करण जौहर पर शोषण करने का आरोप लगाया है, फिलहाल फिल्म माफिया और मानसिक शोषण की बात अभी तक वो कह रहे थे जो कि वाकई आउटसाइडर्स और नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से हैं लेकिन अब इस तरह की बातें नामी गिरामी फिल्मी परिवार के सदस्य ने की है और उस व्यक्ति का नाम है अभिनेता फैजल खान, जिन्होंने करण जौहर को लेकर चौंंकाने वाली बात कही है।

यह पढ़ें:'रसोड़े में कौन था' के जरिए स्मृति ईरानी ने कसा राहुल गांधी पर तंज, Viral हुआ Videoयह पढ़ें:'रसोड़े में कौन था' के जरिए स्मृति ईरानी ने कसा राहुल गांधी पर तंज, Viral हुआ Video

'करण जौहर ने मेरी भी की थी सरेआम बेइज्जती'

'करण जौहर ने मेरी भी की थी सरेआम बेइज्जती'

मशहूर फिल्म अभिनेता आमिर खान के भाई फैजल खान ने कहा है कि मेरे भाई आमिर खान की 50th बर्थ डे पार्टी थी, उस पार्टी में करण जौहर भी थे, मैं वहां किसी शख्स से बात कर रहा था, तब करण लगातार मुझे उस इंसान से बात करने से रोक रहे थे, करण ने उस शख्स को मेरे पास से हटाने की पूरी कोशिश की थी, जब फिर भी मैं उस इंसान से बात करता रहा, तब करण ने सबके सामने मेरी बेइज्जती की। इस तरह की कई चीजें मेरे साथ हुई हैं और मैं इनसे गुजरा हूं।

फैजल खान ने कहा- मुझे भी लोगों ने काम नहीं दिया

फैजल खान ने कहा- मुझे भी लोगों ने काम नहीं दिया

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आमिर खान के भाई फैजल खान ने कहा कि करण जौहर का ये बर्ताव मेरे लिए बहुत ज्याद दर्दनाक था, फैजल ने कहा कि हमेशा ये जरूरी नहीं आप स्टार किड्स हैं तो आपको काम मिल जाए या फिर आप आउटसाइडर होने के वजह से आपको काम ना मिले, फिल्म 'मेला' जरूर फ्लॉप फिल्म थी लेकिन उसमें मेरे काम को सराहा गया था, इसके बावजूद मुझे इंडस्ट्री में काम नहीं मिला, मुझे घंटों प्रोड्यूसर्स के ऑफिस में बैठा दिया जाता था और लंबे इंतजार के बाद मुझे बैरंग घर लौटने को बोला जाता था।

 फैजल खान ने साल 1969 में अपनी पहली फिल्म की थी

फैजल खान ने साल 1969 में अपनी पहली फिल्म की थी

मालूम हो कि अभिनेता फैजल खान, मशहूर एक्टर आमिर खान के छोटे भाई हैं, फैजल खान ने साल 1969 में अपनी पहली फिल्म 'प्यार का मौसम' की थी, इसमें फैजल ने शशि कपूर के बचपन का रोल किया था।फैजल खान ने साल 1988 में अपने भाई आमिर की फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में विलेन का किरदार निभाया था, इसके बाद उन्होंने 'जो जीता वो सिकंदर', 'मदहोश' जैसी फिल्में कीं लेकिन सफलता इनके हाथ नहीं लगीं, साल 1996 में इन्होंने चर्चित फिल्म 'मेला' में काम किया, जिसमें उनके साथ उनके भाई आमिर खान और अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना थीं। जबरदस्त मसाला और गानों से भरपूर ये फिल्म भी बुरी तरह से फ्लॉप थी और इसके बाद फैजल को फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया था।

यह पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का निधन, चंद्रबाबू नायडू ने जताया गहरा शोकयह पढ़ें: दिल का दौरा पड़ने से अभिनेता जयप्रकाश रेड्डी का निधन, चंद्रबाबू नायडू ने जताया गहरा शोक

Comments
English summary
Aamir Khan's Brother Faissal Khan Says Karan Johar 'Insulted' Him on Actor's 50th Birthday Bash.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X