क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित फिल्म निर्देशक कल्पना लाजमी का न‍िधन, जानिए उनसे जुड़ी खास बातें

Google Oneindia News

मुंबई। रुदाली, दमन और दरमियान जैसी बेहतरीन फिल्मों का निर्देशन करने वाली डायरेक्टर कल्पना लाजमी का आज सुबह 4.30 बजे मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। 61 साल की कल्पना लंबे समय से किडनी कैंसर की बीमारी से जूझ रही थीं। उनके निधन के बारे में उनके भाई देव लाजमी ने मीडिया को जानकारी दी, उन्होंने बताया कि कल्पना लाजमी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा।

'रुदाली', 'दामन' और 'दरमियां' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की

'रुदाली', 'दामन' और 'दरमियां' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की

गौरतलब है कि महिला प्रधान फिल्मों के लिए मशहूर कल्पना लाजिमी 'रुदाली', 'दामन' और 'दरमियां' जैसी फिल्मों से लोकप्रियता हासिल की थी। उनके रचे चरित्र की वास्तविकता ये थी कि लोग उन्हें चलचित्र पर देखते ही भावुक हो जाते थे। दमन हो या रूदाली, सब ने लोगों को झकझोरा और इन्होंने डिंपल और रवीना जैसी ग्लैमरस स्टार्स को तराशी हुई अभिनेत्री बना डाला।

यह भी पढ़ें: मशहूर फिल्म डायरेक्टर कल्पना लाजमी का न‍िधन, कैंसर से थीं पीड़ितयह भी पढ़ें: मशहूर फिल्म डायरेक्टर कल्पना लाजमी का न‍िधन, कैंसर से थीं पीड़ित

लाजमी की बतौर डायरेक्टर आखिरी फिल्म 'चिंगारी' थी

लाजमी की बतौर डायरेक्टर आखिरी फिल्म 'चिंगारी' थी

लाजमी की बतौर डायरेक्टर आखिरी फिल्म 'चिंगारी' थी जिसे साल 2006 में रिलीज किया गया था। यह फिल्म भूपेन हजारिका के उपन्यास 'द प्रॉस्टिट्यूट एंड द पोस्टमैन' पर आधारित थी। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल 'लोहित किनारे' का भी निर्देशन किया था।

हमेशा पहेली ही रहा कल्पना-हजारिका का रिश्ता

हमेशा पहेली ही रहा कल्पना-हजारिका का रिश्ता

कल्पना लाजिमी जहां वास्तविक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जानी जाती थीं, वहीं वो अपने निजी जीवन में असम रत्न, महान सिंगर, डायरेक्ट, लेखक भूपेन हजारिका से रिश्तों को लेकर चर्चित रहीं। कल्पना और भूपेन हजारिका 40 सालों तक बिना शादी के, साथ में, एक छत के नीचे रहे। दोनों के मजबूत रिश्ते की पहचान यही रही कि भूपेन के अंतिम वक्त में कल्पना ही उनके साथ थीं और अंतिम सांस तक उन्होंने उन्हें अपने प्यार और समर्पण से संभाला। अक्सर लोग कल्पना औऱ भूपेन के रिश्तों पर तरह-तरह की बातें करते थे लेकिन दोनों ही लीजेंड कलाकारों में से, एक ने भी कभी भी किसी को कुछ भी समझाने की कोशिश नहीं की।

हजारिका और लाजमी विवाहित हैं या नहीं?

हजारिका और लाजमी विवाहित हैं या नहीं?

हजारिका एक कवि, संगीतकार, गायक, अभिनेता, पत्रकार, लेखक और फिल्मकार थे। वह असम फिल्मोद्योग के अग्रदूतों में से एक थे और पूर्वोत्तर संस्कृति के बेताज बादशाह थे। हजारिका का 2011 में निधन हो गया था। उस वक्त वह 85 साल के थे। हजारिका और लाजमी विवाहित हैं या नहीं, इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि कभी नहीं हुई। वैसे दोनों की उम्र में 28 साल का अंतर था। हजारिका ने अपनी फिल्म और टेलीविजन कम्पनियां, बैंक खाते और निजी कम्पनी खाते, निवेश, नकद राशि, सोने के आभूषण और भारत व दुनियाभर में फैली अपनी सम्पत्ति लाजमी के नाम लिख दी थी जिस पर उनके बेटे ने उनके निधन के बाद काफी बवाल किया था।

यह भी पढ़ें: कौन थे भाजपा के प्रेरणा पुरुष दीनदयाल उपाध्याय?यह भी पढ़ें: कौन थे भाजपा के प्रेरणा पुरुष दीनदयाल उपाध्याय?

Comments
English summary
Filmmaker Kalpana Lajmi passed away on Sunday morning after a long battle with kidney cancer. She was 61. Read Interesting facts about her.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X