क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कावेरी मुद्दे पर TN की मांग के लिए IPL में CSK को काला बैज पहन कर खेलना चाहिए: रजनीकांत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। कावेरी जल विवाद के मुद्दे को लेकर आज तमाम बड़े दक्षिण सिनेमा के स्टार एक मंच पर दिखे। तमिलनाडु में कावेरी प्रबंधन बोर्ड की मांग को लेकर रजनीकांत, कमल हासन और धनुष सहित तमाम बड़ी हस्तियां आज एक साथ दिखीं। लगातार जिस तरह से कावेरी जल बोर्ड के गठन की मांग को लेकर तमाम फिल्मी सितारे एकजुट हो रहे हैं, उसके बाद यह मुद्दा और गर्म होता जा रहा है। रजनीकांत ने इस मांग के लिए आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भी खास अपील की है।

Rajni

रजनीकांत ने चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से अपील की है कि वह अपने मैच के दौरान कावेरी प्रबंधन बोर्ड की मांग के लिए हाथ में काला बैज पहनकर मैच खेले। तमाम फिल्मी सितारे आज नदिगार संगम यानि एक्सर्स एसोसिएशन वल्लुवर कोट्टम में इकट्ठा हुए तमाम फिल्मी सितारों में रजनीकांत, कमल हासन के अलावा, एक्टर विजय, एम नासर, विशाल भी मंच पर पहुंचे। उम्मीद है कि इस आंदोलन में और भी फिल्मी सितारे जुड़ेंगे।

गौरतलब है कि कमल हासन और रजनीकांत के बीच राजनीतिक मतभेद है, लेकिन कावेरी विवाद के लिए दोनों ही नेताओं ने आपसी विवाद को भुलाकर एक ही मंच पर शिरकत की और लोगों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए। इस प्रदर्शन के जरिए तमाम फिल्मी सितारे केंद्र सरकार को यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि इस मुद्दे को गंभीरता से लिया जाए क्योंकि इससे हर वर्ग का व्यक्ति जुड़ा है, वो फिर फिल्म इंडस्ट्री का व्यक्ति हो या फिर आम आदमी।

आपको बता दें कि इस मांग को लेकर हाल ही में प्रदेश में बंद का ऐलान किया गया था, जिसे लोगों ने अपना समर्थन दिया था। किसान भी इस मांग को अपना समर्थन दे रहे हैं और खुद को कावेरी नदी के तट पर आधा जमीन में गाड़कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं पानी की समस्या को देखते हुए तमाम विपक्षी दलों ने आईपीएल नहीं कराने की भी मांग की है। बता दें कि 16 फरवरी को सुप्रीम कोर्ट ने कावेरी नदी विवाद पर फैसला सुनाते हुए कहा था कि तमिलनाडु के पानी को घटाकर कर्नाटक को दिया जाए। जिसके बाद से इस फैसले का विरोध हो रहा है।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: रंगीन मिजाज सिपाही ने बार बालाओं पर की नोटो की बारिश

Comments
English summary
Film stars Rajnikanth kamal Hassan and many protest of Caveri issue.Rajnikanth demands Chennai team to support the casue.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X