क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन कैसा रहा पीएम मोदी पर बनी फिल्म का हाल, जानिए

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लोकसभा चुनावों के दौरान रिलीज डेट को लेकर लगातार विवादों के बाद आखिरकार पीएम नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म रिलीज हो गई। फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' में विवेक ओबेरॉय ने नरेंद्र मोदी का किरदार निभाया है। रिपोर्ट के मुताबिक, लोकसभा चुनावों में मोदी लहर के बीच रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन उम्मीद से बेहतर कलेक्शन किया है। ये फिल्म 24 मई यानी चुनाव परिणामों के अगले दिन रिलीज हुई थी।

रिलीज से पहले ही आई थी विवादों में ये फिल्म

रिलीज से पहले ही आई थी विवादों में ये फिल्म

चुनावों के दौरान इस फिल्म को लेकर काफी विवाद हुआ था। कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगाने की मांग की थी। इस फिल्म के रिलीज का लगातार विरोध हो रहा था। पहले फ‍िल्‍म 5 अप्रैल को र‍िलीज होने वाली थी, फ‍िर इसकी रिलीज डेट 11 अप्रैल की गई। चुनाव आयोग के बाद मामला कोर्ट भी पहुंचा लेकिन वहां से हरी झंडी मिल गई लेकिन अंत में चुनाव आयोग ने इसे पहले चरण के मतदान से ठीक पहले बैन कर दिया था।

ये भी पढ़ें: दिग्विजय की हार पर जिंदा समाधि लेने का किया था ऐलान, अखाड़े ने किया निष्कासितये भी पढ़ें: दिग्विजय की हार पर जिंदा समाधि लेने का किया था ऐलान, अखाड़े ने किया निष्कासित

24 मई को रिलीज हुई फिल्म

24 मई को रिलीज हुई फिल्म

वहीं, रिलीज के बाद फिल्म ने उम्मीद से बेहतर कमाई की है। अनुमान के मुताबिक, पीएम मोदी के जीवन पर आधारित बायोपिक के पहले दिन की कमाई लगभग 5 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। बता दें कि इस फिल्म में लीड रोल यानी की नरेंद्र मोदी का रोल विवेक ओबरॉय ने निभाया है। ओमंग कुमार द्वारा निर्देशित फिल्म की शुरूआत उम्मीद से बेहतर रही है।

पहले दिन 5 करोड़ की कमाई करने का अनुमान

पहले दिन 5 करोड़ की कमाई करने का अनुमान

विवेक ओबेरॉय इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका में हैं और मनोज जोशी अमित शाह की भूमिका में हैं। फिल्म की ज्यादातर शूटिंग गुजरात में की गई है। फिल्म में दर्शन कुमार, बोमन ईरानी, जरीना वहाब और बरखा बिष्ट भी नजर आएंगे। फिल्म को 'सरबजीत' और 'मैरी कॉम' के डायरेक्टर ओमंग कुमार इसके निर्देशक हैं, एस सिंह, आनंद पंडित और सुरेश ओबेरॉय इसे प्रोड्यूसर हैं।

ये भी पढ़ें: उम्मीदवार खड़ा किए बगैर अमेठी में राहुल की हार के लिए BSP ही बनी वजहये भी पढ़ें: उम्मीदवार खड़ा किए बगैर अमेठी में राहुल की हार के लिए BSP ही बनी वजह

Comments
English summary
film pm narendra modi box office collection of day 1
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X