क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फिल्म-सीरियल को शूटिंग की मिली इजाजत, Kiss-Hug और अंतरंग दृश्यों पर प्रतिबंध, खुद करें मेकअप, घर से लेकर आएं खाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली। लॉकडाउन की वजह से पिछले कई महीनों से फिल्मों व सीरियल की शूटिंग बंद थी। लेकिन अब महाराष्ट्र सरकार ने कुछ नियम व शर्तों के साथ शूटिंग की इजाजत दे दी है। सरकार की ओर से इस बाबत तमाम प्रोड्यूसर्स के लिए एक गाइडलाइन जारी की गई है, जिसमे किन शर्तों के साथ फिल्मों की शूटिंग की इजाजत दी गई है, इस जानकारी है। 16 पेज की इस गाइडलाइन में उन इलाकों में शूटिंग की इजाजत दी गई है जो कंटेनमेंट जोन में नहीं आते हैं। लेकिन सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है उसका सीधा असर आने वाली फिल्मों और सीरियल पर देखने को मिलेगा।

बच्चों व बुजुर्गों पर प्रतिबंध

बच्चों व बुजुर्गों पर प्रतिबंध

फिल्म व टीवी प्रोडक्शन की शूटिंग 33 फीसदी लोगों के साथ ही की जा सकती है, हालांकि इसमे मुख्य कास्ट शामिल नहीं होंगे। हर किसी के पास आईडी कार्ड होना चाहिए, उनके फोन में आरोग्य सेतु ऐप होना अनिवार्य है। शूटिंग के दौरान डॉक्टर, नर्स का होना अनिवार्य है ताकि वह क्रू व कास्ट के लोगों का तापमान चेक करते रहें। किसी भी गर्भवती महिला, 65 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सेट पर आने की अनुमति नहीं होगी। दर्शकों को भी शूटिंग स्थल पर इकट्ठा होने पर पाबंदी होगी।

एक्टर के माता-पिता ही करें परिवार का रोल

एक्टर के माता-पिता ही करें परिवार का रोल

सरकार की ओर से कहा गया है कि शूटिंग पर आने के लिए हर किसी के लिए एक निश्चित समय तय किया जाए। कास्टिंग डायरेक्टर को कास्टिंग ऑनलाइन करनी होगी। साथ ही कहा गया है कि जब शूटिंग के लिए परिवार को कास्ट करना हो तो असल अभिनेता के माता पिता को वरीयता देनी होगी ताकि लोगों का एक दूसरे से संपर्क सीमित लोगों के ही बीच रहे। शूटिंग को एक निश्चित जगह पर गेटेड लोकेशन पर किया जाएगा, इस दौरान क्रू मेंबर्स के बीच 6 फीट की दूरी अनिवार्य रहेगी, सभी को मास्क पहनना होगा, सभी दरवाजों और गेट पर सेक्युरिटी गार्ड तैनात होंगे ताकि इनके हैंडल को कम से कम लोग छुएं।

चुंबन, आलिंगन पर पाबंदी

चुंबन, आलिंगन पर पाबंदी

इसके अलावा शूटिंग के दौरान चुंबन, आलिंगन, अंतरंग दृश्य, हाथ मिलाना, सिगरेट को साझा करने पर पूरी तरह से पाबंदी होगी। सेट पर घर से बना खाना लाना होगा। बेंच की जगह पोर्टेबल कुर्सी का इस्तेमाल करना होगा, जूते के कवर लेकर आना होगा। साथ ही प्रोड्यूसर को शूटिंग के दौरान 50 से अधिक लोग इकट्ठा ना हों, इसे सुनिश्चित करना होगा, जिसमे क्रू मेंबर व एक्टर सभी शामिल हैं।

खुद करें अपना मेकअप

खुद करें अपना मेकअप

यही नहीं जबतक कि कोरोना संक्रमण का खतरा टल नहीं जाता है शूटिंग में शादी, मार्केट, लड़ाई के सीन की शुटिंग की अनुमति नहीं होगी। आर्टिस्ट को अपने सपोर्ट स्टाफ को कम करने को कहा गया है, सिर्फ एक सपोर्ट स्टाफ को लाने की अनुमति होगी। यही नहीं एक्टर को खुद से अपना मेकअप करना होगा, हेयर स्टाइलिंग करनी होगी। कपड़ों के ट्रायल एक्टर के घर पर होगा, लुक टेस्ट को वीडियो कॉल पर किया जाएगा। वहीं जूनियर आर्टिस्ट के कम से कम इस्तेमाल की सलाह दी गई है। मुंबई में फिल्म की शूटिंग के लिए प्रोड्यूसर को महाराष्ट्र फिल्म, स्टेज एंड कल्चरल डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड से इजाजत लेनी होगी, जबकि महाराष्ट्र से बाहर शूटिंग के लिए वहां के डीएम से इजाजत लेनी होगी। सरकार के इस फैसले का मनोरंजन जगत ने स्वागत किया है।

इसे भी पढे़ें- दो महीने बाद खोला रेस्टोरेंट तो चलती मिली मिक्सी, दिखा ऐखा नजारा कि दंग रह गई मालकिनइसे भी पढे़ें- दो महीने बाद खोला रेस्टोरेंट तो चलती मिली मिक्सी, दिखा ऐखा नजारा कि दंग रह गई मालकिन

Comments
English summary
Film and TV shooting allowed but no kissing hugging intimate scene handshake.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X