क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Coronavirus से जंग लड़ने के लिए ओडिशा के हर जिले में होगा एक Covid19 हॉस्‍पिटल

Google Oneindia News

भवनेश्‍वर। ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण के सात नए मामले सामने आए हैं और इसी के साथ राज्य में संक्रमण के मामले 68 पर पहुंच गए हैं। लेकिन ओडिशा ने इस जानलेवा वायरस से जंग लड़ने के लिए खुद को पूरी तरह से कर लिया है। ओडिशा देश का पहला ऐसा राज्‍य बनने जा रहा है जहां राज्‍य के हर जिले में Covid19 हेल्थकेयर सुविधा होगी। जानकारी के मुताबिक राज्‍य के सभी 30 जिलों में 6000 की संयुक्त शक्ति के साथ एक Covid19 अस्‍पताल होगा। ये अस्‍पताल सिर्फ कोरोना मरीजों का इलाज करेंगे। सोमवार यानी कि आज ही मुख्‍यमंत्री नवीन पटनायक एवं केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के जरिए पांच जिले अनुगुल, जगतसिंहपुर, नवरंगपुर, सुन्दरगड़ एवं बरगड़ जिले में कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया है।

Coronavirus से जंग लड़ने के लिए ओडिशा के हर जिले में होगा एक Covid19 हॉस्‍पिटल

इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री नव किशोर दास एवं 5टी के सचिव वी कार्तिकेयन पांडियन भी उपस्थित थे। ओडिशा में इससे पहले 22 कोविड अस्पताल थे अब इन 5 अस्पतालों को मिलाकर प्रदेश में कुल 27 कोविड-19 अस्पताल हो गए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार बहुत जल्द सभी जिलों में एक-एक कोविड-19 अस्पताल बनाने का कार्य भी पूरा हो जाने की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री नव दास ने दी है। जगतसिंहपुर जिले के पारादीप में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल के के उद्घाटन के मौके पर जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय पंडा ने बताया कि इस कोविड अस्पताल में 70 बेड एवं 5 आईसीयू है। उन्‍होंने काफी कम समय के अन्दर पारादीप पोर्ट की तरफ से कोविड-19 अस्पताल तैयार किए जाने से मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के प्रति आभार प्रकट किया।

उल्‍लेखनीय है कि बीते 27 मार्च को नवीन पटनायक सरकार ने दो अस्‍पतालों के निर्माण पर हस्‍ताक्षर किए थे। जिनमें से एक कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के साथ और एक एसयूएम मेडिकल कॉलेज के साथ संयुक्त 1000 समर्पित बेड के लिए था। दस दिनों से भी कम समय में अस्‍पताल की बिल्‍डिंग से लेकर सभी सुविधाओं को पूरा कर लिया गया। स्वास्थ्य राज्य मंत्री, नव किशोर दास को उम्मीद है कि महीने के अंत से पहले हर एक जिले में Covid19 अस्पताल तैयार हो जाएंगे।

Coronavirus: लॉकडाउन के चलते डबलिंग रेट में सुधार, अब लग रहा है 7.5 दिन का समय, पहले था 3.4 दिन Coronavirus: लॉकडाउन के चलते डबलिंग रेट में सुधार, अब लग रहा है 7.5 दिन का समय, पहले था 3.4 दिन

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये सुविधाएं बड़े पैमाने पर मौजूदा अस्पतालों के समानांतर स्थापित की जा रही हैं। इसी क्रम में नवीन पटनायक सरकार हेल्‍थकेयर इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर चौबीसों घंटे काम कर रही है। रविवार तक ओडिशा ने 61 सकारात्मक मामले दर्ज किए थे लेकिन सिर्फ 10 जिलों से। इनमें से अधिकांश खुर्दा से हैं जो राजधानी भुवनेश्वर में स्थित है। पटनायक की सरकार राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को पाने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही है - सामान्य परिस्थितियों में वांछित होने के लिए बहुत कुछ छोड़ देती है - महामारी तैयार। रविवार तक ओडिशा ने 61 सकारात्मक मामले दर्ज किए थे लेकिन सिर्फ 10 जिलों से। इनमें से अधिकांश खुर्दा से हैं जिसमें राजधानी भुवनेश्वर स्थित है।

Comments
English summary
Fight against coronavirus: Odisha to have a Covid19 hospital in each district.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X