क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी से प्रचार कराने में डर रहे पार्टी नेता!

congress,india,rahul gandhi,plenary session,congress plenary session,कांग्रेस,राहुल गांधी,भारत,कांग्रेस का महाधिवेशन,

By Yogender Kumar
Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। राजस्‍थान और मध्‍य प्रदेश के बाद अब उत्‍तर प्रदेश उपचुनावों में बीजेपी की हार के बाद कांग्रेस ने कर्नाटक में पूरी ताकत झोंक रखी है। इसी क्रम में मंगलवार और बुधवार को कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के तटीय इलाकों का दौरा करेंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस पार्टी बीजेपी के गढ़ में राहुल गांधी के दौरे कराने की तैयारी में जुटी है। इस बीच तटीय कर्नाटक के इलाकों से खबर आई है कि कई कांग्रेसी नेता ही राहुल गांधी की रैलियों को लेकर उत्‍साहित नहीं हैं। न्‍यूज 18 की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उडुपी जिला प्रभारी प्रमोद माधवराज कांग्रेस अध्‍यक्ष के कार्यक्रम को लेकर उत्‍साहित नहीं दिख रहे हैं। उन्‍होंने प्रदेश कांग्रेस के नेताओं से इस बारे में बात भी की है।

कर्नाटक चुनाव: राहुल गांधी से प्रचार कराने में डर रहे पार्टी नेता!

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि वरिष्ठ कांग्रेस नेता और बिंदूर से विधायक गोपाल पुजारी ने भी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का कार्यक्रम आयोजित कराने में असमर्थता जाहिर की है। इस संबंध में माधवराज से पूछा गया तो उन्‍होंने कोई प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया। दूसरी ओर गोपाल पुजारी ने कहा कि समय की कमी के चलते राहुल गांधी कुंदापुरा और उडुपी का दौरा नहीं करेंगे।

प्रमोद माधवराज की माता मनोरमा माधवराज कांग्रेस की नेता थीं, लेकिन 2004 में वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गई थीं। प्रमोद माधवराज कांग्रेस में बने रहे। सिद्धारमैया ने उन्हें अपने कैबिनेट में शामिल किया था। लेकिन अब माधवराज के बारे में खबर है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।

कर्नाटक यात्रा के दौरान राहुल गांधी चिकमंगलूर के पास स्थित श्रृंगेरी मठ का भी दौरा करेंगे और श्रृंगेरी पीठ के प्रमुख से भी मुलाकात करेंगे। इसके अलावा मंगलवार को मंगलौर में एक जनसभा का भी कांग्रेस अध्‍यक्ष का कार्यक्रम है। इसके बाद वह कर्नाटक के तटीय क्षेत्र की यात्रा पर निकलेंगे।

ये भी पढ़ें: 84वें महाधिवेशन में राहुल गांधी को मिली स्पेशल पॉवर, खुद तय करेंगे CWC सदस्यों के नामये भी पढ़ें: 84वें महाधिवेशन में राहुल गांधी को मिली स्पेशल पॉवर, खुद तय करेंगे CWC सदस्यों के नाम

Comments
English summary
Fear of rahul gandhi in congress for karnataka election campaign
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X