क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

क्राइस्‍टचर्च आतंकी हमला: गुजरात के पिता और बेटे का कुछ पता नहीं, परिवार ने मांगी सुषमा से मदद

Google Oneindia News

वडोदरा। शुक्रवार को न्‍यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च स्थित दो मस्जिदों पर आतंकी हमला हुआ। इस हमले में जहां 49 लोगों की मौत हो गई तो वहीं नौ भारतीय ऐसे हैं जिनका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। इनमें से ही गुजरात के रहने वाले आरिफ और उनके बेटे रमीज वोहरा भी हैं जो अल नूर मस्जिद में जुमे की नमाज अता करने आए थे। हमले के बाद इनके परिवारवालों की ओर से इन्‍हें कई कॉल्‍स की गईं लेकिन दोनों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। न्‍यूजीलैंड की अल नूर मस्जिद के अलावा हेगले पार्क की मस्जिद को भी कल के हमले में निशाना बनाया गया है। इस हमले को न्‍यूजीलैंड के इतिहास का सबसे काला दिन बताया जा रहा है।

christchurch-150

परिवार ने मांगी सुषमा से मदद

गुजरात के वोहरा परिवार ने अब विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज से मदद मांगी है। आरिफ वोहरा के भाई मोहसिन ने न्‍यूज एजेंसी एएनआई के साथ बातचीत में कहा, 'मेरा भतीजा रमीज वोहरा पिछले करीब आठ वर्षों से क्राइस्‍टचर्च में रह रहा था। भाई आरिफ उनकी पत्‍नी रुखसाना 25 दिन पहले न्‍यूजीलैंड गए थे क्‍योंकि रमीज की पत्‍नी ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है। उसके देखभाल के लिए ही वह न्‍यूजीलैंड गए थे।' मोहसिन ने आगे बताया कि रमीज और आरिफ, शुक्रवार की नमाज के लिए मस्जिद गए थे और फायरिंग शुरू हो गई। इसके बाद से दोनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्‍हें अभी तक दोनों की स्थिति के बारे में कोई अपडेट हासिल नहीं हो सका है।

हमले के बाद से नहीं हो सका कॉन्‍टेक्‍ट

आरिफ के एक और भाई साहिल की ओर से भी बताया गया है कि अभी तक उनके भतीजे और भाई के बारे में हमले के बाद से कुछ नहीं पता चल सका है। साहिल को नहीं मालूम के हमले के बाद दोनों सुरक्षित वापस लौटे थे या नहीं। उन्‍होंने हमले से पहले उनसे कॉन्‍टेक्‍ट किया था। साहिल ने कहा कि उन्‍होंने भारत सरकार से अपील की है कि उनके बारे में जल्‍द से जल्‍द कोई नई जानकारी उन्‍हें दी जाए। न्‍यूजीलैंड में 28 वर्ष के ब्रेनटॉन हैरिसन टारैंट ने इस हमले को अंजाम दिया है। पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक जहां अल नूर मस्जिद में 41 लोगों की मौत हुई तो पहीं सात लोगों की मौत लिनवुड मस्जिद में हुई है। जबकि एक घायल व्यक्ति ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें-न्‍यूजीलैंड: पीएम ने कहा पूरी योजना के तहत हुआ आतंकी हमलायह भी पढ़ें-न्‍यूजीलैंड: पीएम ने कहा पूरी योजना के तहत हुआ आतंकी हमला

Comments
English summary
Father, son from Gujarat feared missing in Christchurch after terror attacks in New Zealand.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X