क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

वाहनों के लिए आज रात से अनिवार्य हो जाएगा FASTag, अभी करा लें ये काम नहीं तो देना होगा दोगुना टोल

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अगर आपने अभी तक अपने वाहन के लिए फास्टैग नहीं लिया है तो तुरंत आवेदन करा लें नहीं तो आज रात 12 बजे से टोल पार करने के लिए आपको दोगुना शुल्क देना पड़ेगा। जी हां, भारत सरकार की तरफ से टोल शुल्क ऑनलाइन जमा कराने की स्कीम कल यानी रविवार से शुरू हो रही है। सरकार ने टोल पर कैश की झंझट से छुटकारा पाने और प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए वाहनों का फास्टैग होना अनिवार्य कर दिया है। 1 दिसंबर से शुरू होने वाली इस योजना को बढ़ाकर 15 दिसंबर कर दिया गया था। बता दें कि दो पहिया वाहनों के लिए फास्टैग अनिवार्य नहीं है। आइए जानते हैं क्या है फास्टैग और कैसे करना होगा आवेदन?

फास्टैग वाहनों के लिए होगी अलग लेन

फास्टैग वाहनों के लिए होगी अलग लेन

टोल पर वाहनों की भीड़ और प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए चलाई गई फास्टैग स्कीम में वाहनों के लिए स्पेशल लेन भी बनाई गई है। फास्ट्रैग आवेदन के बाद आपको एक स्टीकर मिलेगा जिसे अपनी गाड़ी के सामने लगाना होगा। फास्टैग लेन से गुजरने पर आपके वाहन पर लगे स्टीकर को स्कैन कर लिया जाएगा और ऑनलाइन ही आपके खाते से टोल चार्ज काट लिया जाएगा। कई लोगों के मन में यह सवाल है कि इसके लिए कहां से आवेदन करना होगा और यह कैसे मिलेगा, तो आपको बता दें इसके लिए आप ऑनलाइन आवेदन भी करा सकते हैं।

अपने बैंक अकाउंट को करना होगा लिंक

अपने बैंक अकाउंट को करना होगा लिंक

फास्टैग उपलब्ध कराने के लिए देशभर में 27 हजार सेंटर बनाए गए हैं जहां से आप अपने वाहन पर फास्ट्रैग लगवा सकते हैं। अगर आप कहीं और से यह लगवाते हैं तो आपको चार्ज देना होगा। देशभर के सरकारी और निजी बैंकों से भी आप फास्टैग ले सकते है, इसके अलावा पेटीएम और अमेजन से भी फास्टैग के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। मालूम हो की फास्टैग की यह सुविधा बिल्कुल फ्री है आपको इसके लिए कोई शुल्क नहीं देना, सभी टोल प्लाजा पर बिक्री केंद्र भी लगाए गए हैं।

तुरंत हो जाएगा पेमेंट

तुरंत हो जाएगा पेमेंट

बता दें कि FASTag एक RFID (रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन) बेस्ड टेक्नोलॉजी है जिससे ग्राहक नकद या कार्ड पेमेंट के लिए रुके बिना इसके जरिए टोल भर सकता है। वाहन के विंडशील्ड पर RFID कार्ड लगेगा और इसके जरिए टोल पर चार्ज अपने आप कट जाएगा। फास्टैग की प्रक्रिया तेज है और इससे वाहन को लाइन में लगकर इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

मिल रहे हैं कई ऑफर

मिल रहे हैं कई ऑफर

फास्टैग को क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल बैंकिंग के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है। कई बैंक इसपर ग्राहकों को खास ऑफर भी दे रहे हैं। वित्त वर्ष 2019-20 पर नेशनल हाईवे पर चलने वाले यूजर्स को 2.5 फीसदी कैशबैक ऑफर भी मिल रहा है। जबकि कुछ बैंक फास्टैग पर एक लाख रु तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी ऑफर कर रहे हैं। ये इंश्योरेंस वाहन चालक के लिए उपलब्ध होगा। वाहन के टोल प्लाजा से गुजरने पर टोल कटने का मैसेज और ई-मेल अलर्ट आ जाएगा। फास्टैग लॉग-इन पोर्टल पर स्टेटमेंट भी चेक किया जा सकता है।

100 रुपए रखना होगा मिनिमम बैलेंस

100 रुपए रखना होगा मिनिमम बैलेंस

फास्टैग लेने के लिए आपको वाहन के रजिस्ट्रेशन का सर्टिफिकेट, एक फोटो, एड्रेस प्रूफ और कुछ अन्य संबंधित कागजात देने होंगे। जिसके पास चार पहिया वाहन या उससे बड़ा वाहन है, वह फास्टैग ले सकता है। दो पहिया वाहनों के लिए ये जरूरी नहीं है। पहली बार फास्टैग के लिए वन टाइम ज्वाइनिंग फीस 150 से लेकर 200 रु है जबकि इसके बाद अलग-अलग वाहनों के लिए 200 से लेकर 400 रु तक सिक्योरिटी डिपॉजिट देना पड़ेगा। इसके लिए न्यूनतम 100 रु का बैलेंस रखना अनिवार्य होगा।

यह भी पढ़ें: देश के पहाड़ी हिस्सों में भारी बर्फबारी, देखिए 10 खूबसूरत तस्वीरें

Comments
English summary
FASTag will be mandatory for vehicles from tonight on toll plaza
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X