क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

दिल्ली: कनॉट प्लेस में कार फैशन डिजायनर ने महिला को कुचलने के बाद 100 मीटर तक घसीटा, मौत

Google Oneindia News

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में शिवाजी स्टेडियम के पास रविवार रात एसयूवी सवार युवती ने एक अधेड़ महिला भिखारी को टक्कर मार दी। जिससे महिला भिखारी की मौत हो गई। जीप के पिछले टायर में फंसकर महिला 100 मीटर तक घिसटती चली गई। लोगों के शोर मचाने पर पुलिस ने बैरिकेड लगाकर एसयूवी चला रही छात्रा को रोका। गंभीर रूप से घायल 50 वर्षीय महिला को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन, डॉक्टरों ने महिला की मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने लड़की को गिरफ्तार कर लिया, हालांकि लड़की को सोमवार को बेल पर रिहा कर दिया गया।

दोस्तों से मिले सीपी आई थी लड़की

दोस्तों से मिले सीपी आई थी लड़की

जीप को चला रही युवती श्रेया (20) मुंबई से फैशन डिजाइनिंग का कोर्स कर रही है। मूलरूप से बेरली (यूपी) की रहने वाली यह युवती अपने ड्राइवर के साथ फ्रैंड्स से मिलने दिल्ली आई थी। पुलिस के मुताबिक लड़की बरेली से आई थी और इसे मुंबई जाना था। रविवार देर रात आईजीआई एयरपोर्ट से उसकी मुंबई की फ्लाइट थी। बरेली से वह चालक के साथ एसयूवी से रविवार दोपहर दिल्ली आ गई और एक फाइव स्टार होटल में रुकी थी। रात में चालक को होटल में ही छोड़कर एसयूवी से कनॉट प्लेस में अपने दोस्तों से मिलने गई।

भागने की कोशिश कर रही युवती को पुलिस ने पकड़ा

भागने की कोशिश कर रही युवती को पुलिस ने पकड़ा

तीनों ने कई घंटे तक वहां मौज-मस्ती की। रात करीब 9:30 बजे श्रेया जब शिवाजी स्टेडियम स्थित मशहूर जैन ढाबा के पास से निकली तभी महिला कार की चपेट में आ गई। पुलिस ने मृत महिला की पहचान फूलवती (50) के तौर पर की। वह रैन बसेरा गुरुद्वारा बंगला साहिब में रहती थी। हादसे के वक्त गाड़ी में श्रेया के साथ उसकी दोस्त बेबी रानी और मेघा मौजूद थीं। चश्मदीदों की मानें तो 20 साल की आरोपी लड़की श्रेया अग्रवाल ने अपनी कंपास कार में बैठी अन्य दो लड़कियों के साथ भागने की कोशिश भी की।

आरोपी लड़की बिजनेसमैन की बेटी है

आरोपी लड़की बिजनेसमैन की बेटी है

पुलिस के मुताबिक, वाहनों की जांच के दौरान रात 9:15 बजे दो पुलिसकर्मियों ने शिवाजी स्टेडियम की तरफ से काले रंग की यूपी नंबर की एसयूवी को गलत दिशा से आते देखा। लोग कार को रोकने का शोर मचाते हुए उसके पीछे दौड़ लगा रहे थे। पुलिस ने एसयूवी को बैरिकेड लगाकर रोका तो लोगों ने बताया कि जीप के टायर में एक महिला फंसी हुई है। श्रेया अग्रवाल मूलरूप से उत्तर प्रदेश के बरेली की रहने वाली है और वहां उर्मिला कॉटेज, जाटवारा में उसका घर है। उसके पिता दीपक कुमार बरेली के बड़े कारोबारी हैं।

<strong>गुरुग्राम: नशे में धुत एयरहोस्टेस ने मंगेतर संग दरोगा को पीटा</strong>गुरुग्राम: नशे में धुत एयरहोस्टेस ने मंगेतर संग दरोगा को पीटा

Comments
English summary
fashion designing student in SUV crushes 50-year old, drags victim’s body delhi
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X