'फारूक अब्दुल्ला ने कभी नहीं कहा कि कश्मीर में चीन की मदद से 370 बहाल हो', नेशनल कॉन्फ्रेंस ने दी सफाई
श्रीनगर: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के आरोपों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference (NC) पार्टी ने सफाई देते हुए कहा है कि फारूक अब्दुल्ला ने भी नहीं कहा कि जम्मू-कश्मीर में 370 को चीन की मदद से बहाल किया जाएगा (Farooq Abdullah on Article 370) नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कहा कि फारूक अब्दुल्ला के बयानों को तोड़मोड़ कर पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि मीडिया और बीजेपी ने फारूक अब्दुल्ला के बयान को गलत तरीके से पेश किया है।

रविवार (11 अक्टूबर) को टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में फारूक अब्दुल्ला ने कथित रूप से कहा था कि सीमा पर उपजे तनाव के लिए अनुच्छेद 370 का अंत होना एक प्रमुख वजह है। इसी इंटरव्यू के दौरान फारूक अब्दुल्ला ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में 370 को चीन की मदद से बहाल किया जाएगा।
BJP ने फारूक अब्दुल्ला के बयान को बताया देश विरोधी
इसी बयान को बीजेपी ने देश विरोधी बताया था। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा था कि देश की संप्रभुता पर सवाल उठाना, देश की स्वतंत्रता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा क्या एक वरिष्ठ नेता और सांसद को शोभा देता है? संबित पात्रा ने कहा था, फारूक अब्दुल्ला के बयान ने उन्हें चीन में हीरो बना दिया है।
संबित पात्रा के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस का पलटवार
संबित पात्रा के बयान पर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने पलटवार करते हुए कहा कि फारूक अब्दुल्ला ने कभी भी चीन की किसी भी विवादित नीति का सपोर्ट नहीं किया। फारूक अब्दुल्ला ने कहा था, अनुच्छेद 370 के अंत पर जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच व्याप्त गुस्से के बारे में बस उन्होंने ने अपनी बात कही थी। अब्दुल्ला ने बस अपने गुस्से को जारी किया था। उसी गुस्से को जो पिछले पांच साल से कश्मीर के मन में है।