क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जानिए, क्या है पब्लिक सेफ्टी एक्ट यानी PSA जिसके तहत फारूक अब्दुल्ला हैं हिरासत में

Google Oneindia News

नई दिल्‍ली। सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 को हटाए जाने से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में अब्दुल्ला की हिरासत को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई। इस दौरान केंद्र सरकार की ओर से कोर्ट में मौजूद सॉलिसिटर जनरल से जानकारी दी कि उन्‍हें पब्लिक सेफ्टी एक्‍ट (पीएसए) के तहत हिरासत में रखा गया है। पांच अगस्त को केंद्र सरकार ने जम्‍मू कश्‍मीर से आर्टिकल 370 हटाया था और तब से ही उन्‍हें नजरबंद रखा गया है। गृह मंत्रालय की तरफ से कोर्ट अब्‍दुल्‍ला की नजरबंदी को लेकर जानकारी दी गई है। आइए आपको बताते हैं कि पीएसए क्‍या है और इस कानून के तहत कितने समय तक किसी को नजरबंद किया जा सकता है।

बिना ट्रायल दो वर्ष के लिए हिरासत

बिना ट्रायल दो वर्ष के लिए हिरासत

पीएसए के तहत सरकार किसी को भी बना ट्रायल के दो साल तक नजरबंद कर सकती है। अब्‍दुल्‍ला को पीएसए के तहत नजरबंद रखने का फैसला रविवार रात किया गया। अब्‍दुल्ला से पहले कश्‍मीर के पूर्व आइएएस ऑफिसर और नेता शाह फैसल को इस कानून के तहत नजरबंद किया गया है। पीएसए के बाद उनके घर को वैकल्पिक जेल में बदल दिया गया है। वह अपने ही घर में ही रहेंगे। हालांकि उन पर दोस्‍तों और रिश्‍तेदारों से न मिलने की कोई पाबंदी नहीं है। इस कानून के तहत कई बार सरकार की ओर से अलगाववादी नेताओं को हिरासत में रखा जा चुका है और हर बार अलगाववादी नेताओं को इस कानून के तहत हिरासत में रखने पर घाटी में काफी बवाल हुआ है।

Recommended Video

Farooq Abdullah पर लगा PSA, केंद्र का SC को जवाब । वनइंडिया हिंदी
फारूख अब्‍दुल्‍ला के पिता लाए थे कानून

फारूख अब्‍दुल्‍ला के पिता लाए थे कानून

इस कानून को सन् 1978 में लाया गया था और फारूख अब्‍दुल्‍ला के पिता शेख अब्‍दुल्‍ला उस ने ही इस कानून को घाटी में लागू किया था। कानून लागू होने के समय शेख अब्‍दुल्‍ला ही जम्‍मू कश्‍मीर के मुख्‍यमंत्री थे। जिस समय इस कानून को लागू किया गया थाउस समय इसका मकसद लकड़ी की तस्‍करी को रोकना था। बाद में इस कानून को आतंकवाद रोकने के लिए जरूरी उपायों में शामिल कर लिया गया। कानून के तहत सरकार किसी इलाके को संरक्षित घोषित करती है और इसके बाद वहां पर नागरिकों के आने-जाने पर कुछ पाबंदियां लगा दी जाती हैं। अगर कोई भी जबरन दाखिल होने की कोशिश करता है तो फिर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाती है। यह कानून सरकार को अधिकार देता है कि वह ऐसे किसी को भी व्‍यक्ति को हिरासत में ले सकती है जो सुरक्षा व्‍यवस्‍था के लिए खतरा हो सकता है।

 उमर ने किया था खत्‍म करने का वादा

उमर ने किया था खत्‍म करने का वादा

एमेनेस्‍टी इंटनेशनल की साल 2010 में आई रिपोर्ट के मुताबिक सन् 1978 में जब से इसे लागू किया तब से अब तक इस कानून के तहत करीब 20,000 लोगों को हिरासत में रखा जा चुका था। इस वर्ष अप्रैल में जम्‍मू कश्‍मीर के पूर्व सीएम और शेख अब्‍दुल्‍ला के पोते उमर अब्‍दुल्‍ला ने राज्‍य के लोगों के वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी ने विधानसभा चुनाव जीता तो इस कानून को खत्‍म कर दिया जाएगा। उमर ने अनंतनाग के खानबल में हुई चुनावी रैली में कहा था , 'अगर खुदा ने चाहा तो सत्‍ता में आने के कुछ ही दिनों के अंदर इसे खत्‍म कर दिया जाएगा और इसके तहत दर्ज सभी केसेज को भी वापस ले लिया जाएगा।' इस कानून के तहत कई पत्‍थरबाजों पर केस दर्ज हो चुके हैं। आतंकी मर्सरत आलम को भी इसी केस के तहत जेल में रखा गया था।

कानून में हुए कुछ बदलाव भी

कानून में हुए कुछ बदलाव भी

साल 2012 में जब उमर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री थे तो इस कानून में कुछ बदलाव किए गए थे। इन बदलावों में सबसे अहम था कि 18 वर्ष से कम उम्र के किसी भी युवक को इस कानून के तहत नजरबंद नहीं किया जा सकता है। साथ ही अथॉरिटीज को किसी को भी हिरासत में लेते समय पूरी वजहें भी बतानी जरूरी होंगी।

Comments
English summary
Farooq Abdullah detained under stringent Public Safety Act (PSA) know all about this law.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X