क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फारूक अब्दुल्ला से ED कर रही पूछताछ, 43 करोड़ के घोटाले का आरोप, जानें पूरा मामला

फारूक अब्दुल्ला श्रीनगर में ED के दफ्तर पहुंचे, इस मामले में हो रही है पूछताछ

Google Oneindia News

श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के नेता और जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) श्रीनगर में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में सोमवार (19 अक्टूबर) को पहुंचे हैं। प्रवर्तन निदेशालयस (ईडी) ने जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले (Jammu and Kashmir Cricket Association scam) में कथित संलिप्तता को लेकर फारूक अब्दुल्ला को पूछताछ के लिए बुलाया है। जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाला उस वक्त हुआ, जब फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे।

Recommended Video

Cricket Association scam: Farooq Abdullah से ED ने की पूछताछ | Omar Abdullah | वनइंडिया हिंदी
Farooq Abdullah

43 करोड़ के घोटाले को लेकर पूछताछ

सूत्रों ने कहा कि पूछताछ 43 करोड़ रुपये की कथित हेराफेरी के संबंध में है, जब फारूक अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे।

सूत्रों के मुताबिक, सोमवार (19 अक्टूबर) को पूछताछ बैंक दस्तावेजों के आधार पर होगी। जम्मू और कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन घोटाले में कथित संलिप्तता के संबंध में फारूक अब्दुल्ला से ईडी ने 2019 में भी पूछताछ की थी।

फारूक अब्दुल्ला के बेटे और नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट कर कहा है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रवर्तन निदेशालय (ED) के समन पर जांच में सहयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि फारूक अब्दुल्ला के आवास पर कोई छापेमारी नहीं की जा रही है। उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि गुपकर समझौत की बैठक के बाद ये बस एक राजनीतिक एजेंडा है।

Farooq Abdullah

Kashmir Cricket Association scam: जानिए क्या है पूरा मामला?

बता दें कि जम्मू-कश्मीर क्रिकेट संघ में कथित तौर पर 113 करोड़ रुपये के धांधली की जांच ईडी कर रही है। सबसे पहले इस जांच को जम्मू-कश्मीर पुलिस कर रही थी, जिसके बाद मामले को सीबीआई (CBI) को सौंप दिया गया था। जिसके बाद मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर मामले की जांच को ईडी कौ सौंपा गया।

सीबीआई जांच में ये बात सामने आई थी कि बीसीसीआई (BCCI) ने 2002 से 2012 के बीच JKCA (Jammu and Kashmir Cricket Association) को राज्य में खेल का बढ़ावा देने के लिए 113 करोड़ रुपए का फंड दिया था। लेकिन इस फंड को पूरी तरह खर्च नहीं किया गया और इसमें हेराफेरी का मामला सामने आया।

सीबीआई जांच की रिपोर्ट के मुताबिक 113 करोड़ में से 43.69 करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन किया गया है। सीबीआई ने अपनी जांच में फारूक अब्दुल्ला का नाम शामिल किया था।

Farooq Abdullah

कश्मीर क्रिकेट घोटाले में कौन-कौन शामिल

सीबीआई (CBI) जांच के मुताबिक फारूक अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष रहते हुए पैसों का घपला हुआ। फारूक अब्दुल्ला के अलावा इस केस में जम्मू कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के तत्कालीन महासचिव मोहम्मद सलीम खान, तत्कालीन कोषाध्यक्ष अहसान अहमद मिर्जा और जम्मू कश्मीर बैंक का एक कर्मचारी बशीर अहमद मिसगर आरोपी हैं। फारूक अब्दुल्ला सहित इन सभी लोगों पर आपराधिक साजिश और मनी लॉन्ड्रिंग का केस है।

ये भी पढ़ें- मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन से बात कर सकते हैं, तो पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं: फारूक अब्दुल्लाये भी पढ़ें- मुद्दों को सुलझाने के लिए चीन से बात कर सकते हैं, तो पाकिस्तान के साथ क्यों नहीं: फारूक अब्दुल्ला

Comments
English summary
Farooq Abdullah arrives at ED office in Srinagar in Jammu and Kashmir Cricket Association scam
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X