Farmer Tractors Rally: सरकार का बड़ा फैसला, दिल्ली में तैनात होंगी 15 CRPF की कंपनियां
नई दिल्ली। Farmers Tractor Rally. दिल्ली में किसानों ने उग्र प्रदर्शन के बाद केंद्र सरकर ने बड़ा फैसला किया है। किसानों के ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई हिंसा के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने उच्च स्तरीय बैठक बुलाई, जिसके बाद राष्ट्रीय राजधानी में हालात को देखते हुए फैसला किया गया है कि दिल्ली और सीमावर्ती इलाकों में CRPF की 15 कंपनियां तैनात की जाएंगी।

26 जनवरी को किसानों को शर्तों के साथ ट्रैक्टर रैली की अनुमति दी गई थी, लेकिन किसानों ने दिल्ली पुलिस की गइडलाइंन और शर्तों की अनदेखी करते हुए राजधानी की सड़कों और लालकिले पर जमकर हंगामा किया। दिल्ली में किसानों के हिंसक प्रदर्शन के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के घर पर उच्च अधिकारियों की बैठक हुई। 2 घंट तक चली इस बैठक के बाद राजधानी के संवेदनशील जगहों पर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं केंद्र सरकार ने दिल्ली के कई इलाकों में रात 12 बजे तक इंटरनेट सर्विस को बंद करने का निर्देश दिया। दिल्ली के सिंघू बॉर्डर, गाजीपुर बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर, मुकरबा चौक और नांगलोई के इलाकों में आज रात 12 बजे इंटरनेट सर्विस को बंद करने का निर्देश दिया गया। वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने एसएन श्रीवास्तव ने किसानों से शांति बरतने और वापस लौट जाने की अपील की है।
Farmers Protest: ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली-NCR के कई इलाकों में इंटरनेट सेवा पर रोक