दिल्ली मेट्रो के कौन से स्टेशन आज खुले हैं और कौन से बंद, जानिए Delhi Metro Update
नई दिल्ली। Today Metro open or not in Delhi. केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ पिछले करीब 2 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर चल रहा किसानों का शांतिपूर्ण आंदोलन मंगलवार को हिंसक हो गया। दरअसल, किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में टैक्टर मार्च निकाला और इस दौरान राजधानी के कई इलाकों में जमकर हिंसा हुई। यही नहीं, कुछ किसानों ने दिल्ली के लाल किले पहुंचकर वहां निशान साहिब का झंडा भी फहराया। इसके बाद एहतियात के तौर पर दिल्ली मेट्रो के कई स्टेशनों को बंद कर दिया गया। आइए जानते हैं कि आज दिल्ली मेट्रो के कौन से स्टेशन खुले हैं और कौन से बंद।

ये मेट्रो स्टेशन हैं फिलहाल बंद
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने बुधवार को बयान जारी करते हुए बताया, 'राजधानी में लाल किला मेट्रो स्टेशन का प्रवेश और निकास द्वार फिलहाल बंद रखा गया है। साथ ही जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार भी बंद है। इसके अलावा दिल्ली में सभी मेट्रो स्टेशन आज खुले हुए हैं। सभी लाइन पर दिल्ली मेट्रो की सेवा सामान्य रूप से चल रही है।'
साकेत मेट्रो स्टेशन पर वेटिंग टाइम 35 मिनट
इसके साथ ही डीएमआरसी ने बताया कि दिल्ली के साकेत मेट्रो स्टेशन पर फिलहाल औसत वेटिंग टाइम 35 मिनट है। अगर स्टेशन पर भीड़ बढ़ती है तो उसके मुताबिक वेटिंग टाइम की सूचना दी जाएगी। गौरतलब है कि राजधानी में गणतंत्र दिवस के मौके पर हुई हिंसा के मामले में दिल्ली पुलिस ने अभी तक कुल 22 एफआईआर दर्ज की हैं। इनमें से एक एफआईआर दिल्ली के आईटीओ पर हुई हिंसा के मामले में आईपी पुलिस स्टेशन में भी दर्ज हुई है।
आज क्या है दिल्ली ट्रैफिक अपडेट
वहीं, किसान आंदोलन के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी राजधानी में यातायात को लेकर अपडेट जारी किया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, 'गाजीपुर फूल मंडी, फल मंडी, नेशनल हाईवे-9 और नेशनल हाईवे-24 को बंद कर दिया गया है, जो लोग दिल्ली से गाजियाबाद जाना चाहते हैं, वो कड़कड़ी मोड़, शाहदरा और डीएनडी का प्रयोग करें। इसके साथ ही मिंटो रोड से कनॉट प्लेस की तरफ जाने वाले रास्ते को भी बंद किया गया है।'