क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Farmers Protest: किसान महापंचायत में गरजे राकेश टिकैत, कहा- मांग पूरी नहीं होने तक शांति से नहीं बैठेंगे

Google Oneindia News

Farmers Protest: दिल्ली की बॉर्डर पर चल किसान आंदोलन को 81 दिन बीत गए है। इस बीच किसान नेताओं और सरकार की 11 बार वार्ता भी हो गई, लेकिन इस बातचीत में कुछ भी निकलकर नहीं आया। ऐसे में अब रविवार को केंद्र सरकार के खिलाफ आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने कहा कि वे तब तक शांति से नहीं बैठेंगे, जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती।

Rakesh Tikait

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने रविवार को हरियाणा के करनाल में किसान महापंचायत में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। जिले के इंद्री अनाज बाजार में किसानों की महापंचायत को संबोधित करते हुए टिकैत ने कहा कि केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे 40 नेताओं ने समर्थन जुटाने के लिए पूरे देश का दौरा किया है। उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन नहीं बल्कि, वैचारिक क्रांति शुरू हुई है।

मंच से टिकैत ने कहा कि जब तक सरकार हमारे पक्ष में फैसला नहीं करती, समिति से बात करती है और मांगों पर सहमत नहीं होती है, हम शांति से नहीं बैठेंगे। अभी जवान और किसान ने कानून वापसी का नारा लगाया है। हमने गद्दी वापसी का नारा नहीं लगाया। सरकार आप बनाते रहो, चलाते रहो, जो करना है करो। आप हमारे काम करते रहो। सरकार किसी की भी हो, हम सरकार से किसानों के लिए पॉलिसी पर बात करेंगे।

'अक्टूबर तक आंदोलन' वाले बयान पर राकेश टिकैत का यूटर्न, कहा- अनिश्चितकाल तक चलेगा हमारा आंदोलन'अक्टूबर तक आंदोलन' वाले बयान पर राकेश टिकैत का यूटर्न, कहा- अनिश्चितकाल तक चलेगा हमारा आंदोलन

गोदाम पहले बनाए गए और कानून बाद में

उन्होंने एक बार फिर दोहराया कि केंद्र के कृषि कानून सार्वजनिक वितरण प्रणाली को खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि कानून न केवल किसानों बल्कि छोटे व्यापारियों, दैनिक ग्रामीणों और अन्य वर्गों को भी प्रभावित करेंगे। कानून लाने के पीछे सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए टिकैत ने कहा कि गोदाम पहले बनाए गए थे और कानून बाद में आए। किसानों को नहीं पता कि ये कानून बड़े कॉरपोरेट्स के पक्ष में हैं। इस देश में भूख पर व्यापार की अनुमति नहीं दी जाएगी।

क्या राकेश टिकैत हैं 80 करोड़ के मालिक? सवाल पर BKU नेता ने दिया चौंकाने वाला जवाबक्या राकेश टिकैत हैं 80 करोड़ के मालिक? सवाल पर BKU नेता ने दिया चौंकाने वाला जवाब

पंच और मंच एक ही रहेगा

टिकैत ने दोहराया कि पंच और मंच एक ही रहेगा। समिति ने जो भी फैसले लिए हैं, वे सभी को स्वीकार्य हैं। देश के किसान इसके पीछे खड़े हैं। इस मौके पर राकेश टिकैत के अलावा किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल, दर्शन पाल और हरियाणा बीकेयू के प्रमुख गुरनाम सिंह चढ़ूनी भी मौजूद रहे। इस दौरान राजेवाल ने कहा कि किसान महीनों से विरोध कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी मांगों को नहीं सुन रही है। दर्शन पाल ने कहा कि आंदोलन के दौरान 200 से अधिक किसानों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।

Comments
English summary
farmers protest Rakesh Tikait statement on modi government farm law in Kisan Mahapanchayat in Karnal haryana
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X