क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Farmers Protest: मध्य प्रदेश के किसान की फसल को कंपनी ने खरीदने से किया इनकार, राहुल गांधी ने कही ये बात

Google Oneindia News

Farmers Protest: केंद्र सरकार के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ देश के किसान पिछले कई दिनों से आंदोलन कर रहे हैं। किसान नए कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं। आंदोलित किसानों के पक्ष में कांग्रेस नेता और लोकसभा सांसद राहुल गांधी लगातार ट्वीट कर रहे हैं। मध्य प्रदेश के एक किसान की समस्या को उठाते हुए राहुल गांधी ने लोगों से देश के अन्नदाता का साथ देने की अपील की है।

Recommended Video

Farmer Protest: Rahul Gandhi ने उठाया MP में किसानों की धान नहीं खरीदने का मुद्दा | वनइंडिया हिंदी
rahul

दरअल मध्य प्रदेश के होशंगाबाद जिले में एक धान के किसान का चावल कंपनी खरीदने को तैयार नही है। किसान ने फॉर्चून राईस लिमिटेड के साथ नए कानून के तहत कॉन्ट्रैक्ट किया था लेकिन कंपनी ने किसान का चावल लेने से इस वजर से इनकार कर दिया क्योंकि नुकसानदायक केमिकल हेक्सा है। किसान की इसी समस्या को उठाते हुए राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि विरोधी कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं, इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा।

होशंगाबाद के भौंकेड़ी कलां में रहने वाले पुष्पराज सिंह ने इस बाबत शिकायत की थी। उन्होंने अपने 40 एकड़ खेत में धान लगाया था। पुष्पराज का कहना है कि किसान मेरी दिक्कत से सबक ले सकते हैं और मैं कभी भी किसान भाइयों को अनुबंध फॉर्मिंग का सुझाव नहीं दूंग। पुष्पराज का कहना है कि पिछले चार साल से वह अनुबंध खेती कर रहे हैं , उन्हें कभी भी अपनी फसल को बेचने में दिक्कत नहीं आई। लेकिन इस बार का करार यह था कि मंडी का जो भी दाम होगा उससे 50 रुपए अधिक में उनकी फसल को लिया जाएगा।

पुष्पराज ने बताया कि जब चावल के दाम 2300-2400 रुपए था तो दिक्कत नही आई लेकिन जब यह 2950 रुपए पहुंचा तो 3000 रुपए के दाम पर फसल खरीदने से कंपनियां कतरा रही हैं। फॉर्चून से लेकर तमाम कंपनियों के फोन बंद हो गए हैं। पुष्पराज ने बताया कि अब वह अपनी फसल को मंडी में ही बेचेंगे, वह कभी भी अनुबंध नहीं करेंगे। मैं पूसा क्वालिटी का धान उगाता हूं और मंडी में बेचने का आश्वासन रहता है।

इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: CM खट्टर को काला झंडा दिखाने वाले किसानों पर हत्या के प्रयास और दंगा भड़काने का केसइसे भी पढ़ें- Farmers Protest: CM खट्टर को काला झंडा दिखाने वाले किसानों पर हत्या के प्रयास और दंगा भड़काने का केस

Comments
English summary
Farmers Protest: Rahul Gandhi says this is the time to support farmer.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X