क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Farmers Protest: किसानों पर हुए एक्शन पर बोले राहुल गांधी- 'काले कानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़'

Google Oneindia News

Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ छह राज्यों के 500 संगठनों से जुड़े किसान आज दिल्ली मार्च कर रहे हैं लेकिन उन्हें दिल्ली आने के रास्ते में ही रोका जा रहा है, हरियाणा में कई जगहों पर किसानों और हरियाणा पुलिस के बीच झड़प की खबरें हैं। कहीं-कहीं तो पुलिस ने वाटर कैनन का प्रयोग किया है तो कहीं पर किसानों पर लाठी चार्ज किया गया है, जिसकी निंदा करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जमकर केंद्र पर निशाना साधा है।

 बोले राहुल गांधी- काले कानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़

Recommended Video

Farmers Protest: कृषि कानूनों के खिलाफ इसलिए आंदोलन कर रहे हैं किसान? ये है मांग | वनइंडिया हिंदी

राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि 'अभी सवेरा, पूरब की लाली पहचान चिड़ियों के जगने से पहले, खाट छोड़ उठ गया किसान काले क़ानूनों के बादल गरज रहे गड़-गड़, अन्याय की बिजली चमकती चम-चम मूसलाधार बरसता पानी, ज़रा ना रुकता लेता दम! मोदी सरकार की क्रूरता के खिलाफ देश का किसान डटकर खड़ा है।'

किसानों की आवाज सुनने के बजाय उन पर पानी की बौछार हो रही

मालूम हो कि इससे पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर हमला करते हुए कहा था कि किसानों की आवाज सुनने के बजाए भाजपा सरकार ठंड के मौसम में उन्हें खदेड़ने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल कर रही है। प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया था कि 'किसानों से समर्थन मूल्य छीनने वाले कानून के विरोध में किसान की आवाज सुनने की बजाय भाजपा सरकार उन पर भारी ठंड में पानी की बौछार मारती है। किसानों से सबकुछ छीना जा रहा है और पूंजीपतियों को थाल में सजा कर बैंक, कर्जमाफी, एयरपोर्ट रेलवे स्टेशन बांटे जा रहे हैं।'

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने साधा खट्टर पर निशाना

तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने हरियाणा में पुलिस द्वारा किसानों पर किए गए लाठीचार्ज की निंदा की है और उन्होंने Tweet किया था कि 'खट्टर जी, किसानों को जाने दीजिए। उन्हें कगार पर मत धकेलिए। उन्हें अपनी आवाज को शांति से दिल्ली पहुंचाने दीजिए। दो महीनों से किसान पंजाब में बिना परेशानी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे। अब हरियाणा सरकार बल का सहारा लेकर उन्हें क्यों उकसा रही है? उनसे शांतिपूर्वक विरोध का हक क्यों छीना जा रहा है?'

देखें: राहुल गांधी का Tweet

बता दें कि किसान दिल्ली के रास्ते में प्रदर्शन करने के लिए करनाल में एकत्र हुए। अंबाला के पास शंभू बॉर्डर पर किसानों का विरोध जारी है, जहां पुलिस ने उन्हें दिल्ली जाने से रोक रखा है। 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च को देखते हुए रोहतक-झज्जर सीमा पर सुरक्षा बल की तैनात की गई है। इसी तरह सिंघू सीमा (दिल्ली-हरियाणा सीमा) पर भारी सुरक्षा तैनात की गई है। किसानों के विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में जाम की स्थिति आ गई है, दिल्ली पुलिस अब बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही है, ताकि किसान दिल्ली में ना जा सकें।

यह पढ़ें: बोले बादल-'कैप्टन को राजनीति नहीं PM से मिलकर बात करनी चाहिए'यह पढ़ें: बोले बादल-'कैप्टन को राजनीति नहीं PM से मिलकर बात करनी चाहिए'

Comments
English summary
Farmers Protest: Rahul Gandhi said-Why is Modi govt provoking them by resorting to force?, he tweetd poem and slams Modi Govt, here is his tweet.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X