क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसानों ने कृषि कानून स्थगित करने के प्रस्ताव को किया खारिज, रद्द की मांग पर अड़े

Google Oneindia News

नई दिल्ली। farmers protest update, कृषि कानूनों (farm laws) के खिलाफ किसान आंदोलन (farmers protest) को 56 दिन हो चुके हैं, लेकिन किसानों और सरकार के बीच कोई समाधान निकलता नजर नहीं आ रहा है। कल हुए 10वें दौर की बैठक में सरकार की तरफ से कहा गया था कि 1.5 साल तक क़ानून के क्रियान्वयन को स्थगित किया जा सकता है। किसान यूनियन और सरकार बात करके समाधान ढूंढ सकते हैं। लेकिन संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार द्वारा कल रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया है।

farmers protest farm laws MSP Samyukt Kisan Morcha

संयुक्त किसान मोर्चा की आम सभा में केंद्र सरकार द्वारा कल बुधवार को रखे गए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया गया है।आमसभा में तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह रद्द करने और सभी किसानों के लिए सभी फसलों पर लाभदायक एमएसपी के लिए एक कानून बनाने की बात किसान आंदोलन की मुख्य मांगों के रूप में दोहराई गई है। भारतीय किसान यूनियन के नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि, हमारी मीटिंग जारी है। सरकार का प्रस्ताव अभी अस्वीकार नहीं किया गया है।

संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक के बाद किसान नेता जोगिंदर सिंह उगराहां ने कहा कि मोर्चा द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि सरकार के किसी भी प्रस्ताव को तब तक स्वीकार नहीं किया जाएगा जब तक कि वे कानूनों को रद्द नहीं करती। सरकार के साथ कल की बैठक में हम कहेंगे कि हमारी केवल एक मांग है, कानूनों को रद्द करना और एमएसपी पर कानून बनाना। इन सभी को सर्वसम्मति से तय किया गया है।

अब अगली बैठक 22 जनवरी को होगी। कृषि मंत्री ने कहा था, सुप्रीम कोर्ट ने कुछ समय के लिए कृषि सुधार क़ानूनों को स्थगित किया है। सरकार 1-1.5 साल तक भी कानून के क्रियान्वयन को स्थगित करने के लिए तैयार है। वहीं किसान नेता दर्शन पाल सिंह ने कहा था, बैठक में 3 कानूनों और MSP पर बात हुई। सरकार ने कहा हम 3 कानूनों का एफिडेविट बनाकर सुप्रीम कोर्ट को देंगे और हम 1-1.5 साल के लिए रोक लगा देंगे। एक कमेटी बनेगी जो 3 क़ानूनों और MSP का भविष्य तय करेगी। हमने कहा हम इस पर विचार करेंगे।

'दिल टूटा आशिक-चाय वाला': प्यार में घायल आशिक का हिट हुआ बिजनेस, यूजर्स पूछ रहे रेस्टोरेंट का पता'दिल टूटा आशिक-चाय वाला': प्यार में घायल आशिक का हिट हुआ बिजनेस, यूजर्स पूछ रहे रेस्टोरेंट का पता

Comments
English summary
Samyukt Kisan Morcha farmers protest farm laws MSP
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X