Farmers Protest: किसानों से मिलने पहुंचे सत्येंद्र जैन, वॉटर प्रूफ टेंट सहित अन्य सुविधाओं के लिए निर्देश जारी
नई दिल्ली। केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के विरोध में देशभर के किसान दिल्ली में एकत्रित हुए हैं। यह दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर मौजूद हैं। इस बीच दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन शुक्रवार को सिंघु बॉर्डर पहुंचे। यहां उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) किसानों की सेवा के लिए हर समय उपलब्ध है। जैन ने कहा, 'किसान हमारे देश की रीढ़ हैं। अगर किसानों के साथ खड़ा होना राजनीति है, तो हर किसी को इस क्रांति में शामिल होना चाहिए। फायर और वॉटर प्रूफ टेंट की अधिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।'

किसानों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सिंघु बॉर्डर पहुंचे सत्येंद्र जैन ने दिल्ली सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने कहा कि किसानों को हेल्थ कैंप, एम्बुलेंस और पानी की आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री और भाजपा 'किसानों को परेशान करने के लिए एकजुट होकर काम कर रहे थे' और अगर वे चाहते तो जल्द से जल्द समाधान किया जा सकता था। जैन ने कहा, 'हमने हेल्थ कैंप, एंबुलेंस, 24 घंटे पानी की आपूर्ति की व्यवस्था की है। दिल्ली सरकार किसानों को पूरा समर्थन दे रही है। मैं कहना चाहता हूं कि किसान राष्ट्र की रीढ़ हैं और उन्हें कई किलोमीटर की यात्रा करने के लिए मजबूर किया गया है।'
उन्होंने कहा, 'कैप्टन अमरिंदर सिंह दिल्ली आए और गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर वापस चले गए। वह उन किसानों से मिलने नहीं आए जो दिल्ली की सर्दी में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।' इसके साथ ही जैन ने कहा, 'हमने 300 शौचालय, 40 पानी के टैंग, एंबुलेंस और स्वास्थ्य टीम की व्यवस्था की है। हम जिस एकमात्र समस्या का सामना कर रहे हैं, वो है बैरिकेड के आसपास शौचालय में कल से पानी नहीं आना।' उन्होंने कहा कि वह पुलिस से शौचालय में पानी की व्यवस्था करने की अपील करेंगे।
पंजाब CM अमरिंदर ने हरसिमरत कौर को बुलाया अनपढ़, तो महिला नेता बोलीं- 'पर आप साक्षर होकर भी...'