क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

टूलकिट मामला: दिशा रवि के समर्थन में प्रियंका गांधी का ट्वीट, लिखा- डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से

Google Oneindia News

Priyanka Gandhi On Disha Ravi: दिल्ली में किसानों का आंदोलन पिछले 82 दिनों से जारी है। कृषि कानून को वापस लेने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग को लेकर किसान अड़े हुए हैं। ऐसे में आंदोलन के दौरान सामने आए टूलकिट मामले में दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने 13 फरवरी को क्लाइमेट एक्टिविस्ट दिशा रवि को गिरफ्तार किया था। उन पर खालिस्तान मूवमेंट को बढ़ावा देने का आरोप लगा है। दिशा की गिरफ्तारी के बाद इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस मामले पर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है।

Recommended Video

Activist Disha Ravi की गिरफ्तारी पर Priyanka Gandhi और Kejriwal ने क्या कहा? | वनइंडिया हिंदी
priyanka gandhi

टूलकिट मामले में गिरफ्तार की गई 21 साल की एक्टिविस्ट दिशा रवि के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शायराना अंदाज में सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि 'डरते हैं बंदूकों वाले एक निहत्थी लड़की से, फैले हैं हिम्मत के उजाले एक निहत्थी लड़की से'।

वहीं इससे पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि 21 साल की लड़की दिशा रवि की गिरफ्तारी भारतीय लोकतंत्र पर हमला है। क्या इस देश में किसानों का समर्थन करना अपराध है।

दरअसल, बीते गणतंत्र दिवस पर किसानों ने ट्रैक्टर रैली निकाली थी। उस दौरान राजधानी दिल्ली में जमकर बवाल हुआ था। इसके बाद इंटरनेशनल पॉप सिंगर रिहाना, एनवायरमेंट एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलिफा समेत कई हस्तियों ने किसान आंदोलन को अपना समर्थन दिया। इसी बीच ग्रेटा ने गलती से आंदोलन से जुड़ा एक टूटकिट शेयर कर दिया था, जिसको बाद में डिलीट कर दिया। दिल्ली पुलिस इस टूटकिट को हिंसा भड़काने वाला मान रही है।

टूलकिट मामला: निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट, बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिकाटूलकिट मामला: निकिता जैकब और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट, बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका

वहीं दिशा रवि की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। पुलिस के अनुसार इस टूलकिट मामले के जरिए भारत में खालिस्तानी मूवमेंट को फिर से जिंदा करने की कोशिश की गई। इसके अलावा उनको दिशा के खालिस्तान समर्थक पॉइटिक जस्टिस फाउंडेशन के साथ देश विरोधी प्रचार करने की जानकारी भी मिली थी।

जानिए कौन हैं एक्‍टिविस्‍ट दिशा रवि जिन्‍हें ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने किया है गिरफ्तारजानिए कौन हैं एक्‍टिविस्‍ट दिशा रवि जिन्‍हें ग्रेटा थनबर्ग टूलकिट मामले में दिल्‍ली पुलिस ने किया है गिरफ्तार

क्या है टूलकिट

इन दिनों टूलकिट चर्चा का विषय बना हुआ है। आमतौर पर टूलकिट को आंदोलन का आगे बढ़ाने वाला दस्तावेज कहा जाता है। किसान आंदोलन से जुड़े टूलकिट में सभी जानकारियां थी, जैसे- कब किसे ट्वीट करना है, कब ट्वीट करने से ज्यादा प्रभाव पड़ेगा। इसके अलावा किन-किन हस्तियों से आंदोलन को समर्थन दिलवाना है। दिल्ली पुलिस का मानना है कि लालकिला हिंसा में इस टूलकिट का बड़ा रोल था।

Comments
English summary
farmers protest congress priyanka gandhi tweet on disha ravi toolkit matter
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X