क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

अमित शाह के कहने पर बुराड़ी आए किसानों के साथ हुआ धोखा, अब हम यहां नहीं रुकेंगे: वीएम सिंह

अमित शाह के कहने पर बुराड़ी आए किसानों के साथ हुआ धोखा: वीएम सिंह

Google Oneindia News

नई दिल्ली। अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के संयोजक सरदार वीएम सिंह ने कहा है कि केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों को ठगने का काम किया है। बुधवार शाम प्रेस वार्ता में वीएम सिंह ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री ने किसानों से कहा था कि किसान बुराड़ी मैदान में आ जाएं, हम उनसे बात करेंगे। गृहमंत्री की अपील पर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के किसान रास्ते खाली कर बुराड़ी में आ गए। सरकार ने मंगलवार को किसानों को बातचीत के लिए बुलाया तो उसमें हमें शामिल नहीं किया गया। कल की बातचीत में हमें नहीं बुलाए जाने के बाद अब हम बुराड़ी में नहीं रुकेंगे।

Recommended Video

Farmers Protest: Farm Law रद्द करें!, किसानों ने दी Delhi ब्लॉक करने की चेतावनी | वनइंडिया हिंदी
farmers protest, kisan march, Burari, Delhi, Sardar VM Singh, All India Kisan Sangharsh Coordination Committee, farmer, वीएम सिंह, किसान मार्च, बुराड़ी, किसान

सरदार वीएम सिंह ने कहा, जिस तरह से शान्ति से बुराड़ी में बैठे किसानों से सरकार ने बात करना जरूरी नहीं समझा। उसे देखकर लगता है कि सरकार उनसे ही बात करेगी जो कानून को अपने हाथ में लेंगे। सरकार ने यूपी और उत्तराखंड के किसानों को धोखा दिया है, इसके बाद बुराड़ी में रुकने का कोई फायदा नहीं है। हम अब ये मैदान खाली करेंगे।

बता दें कि 26 और 27 नवंबर को किसानों और सरकार के बीच टकराव के बाद अमित शाह ने कहा था कि किसानों बुराड़ी में मैदान दिया गया है। किसान रास्ते खाली कर वहां जाकर अपना प्रदर्शन करें। जो लोग बुराड़ी में जमा हो जाएंगे, उनसे सरकार बात करेगी और उनकी समस्याओं को सुनेगी। इसके बाद कुछ संगठन बुराड़ी आ गए थे लेकिन पंजाब हरियाणा से आए ज्यादातर किसानों ने इस पेशकश को ठुकरा दिया था। किसानों ने बुराड़ी ग्राउंड को जेल बताते हुए कहा था कि हम किसी खुली जेल में बंद होने के लिए अपने घरों से नहीं आए हैं। इसके बाद सरकार ने मंगलवार को किसानों को बातचीत के लिए बुलाया था, जिसमें वीएम सिंह शामिल नहीं थे। 3 दिसंबर को फिर से किसानों और सरकारों के बीच बात होगी।

किसान पांच महीने से कर रहे हैं आंदोलन

केंद्र सरकार तीन नए कृषि कानून लेकर आई है, जिनमें सरकारी मंडियों के बाहर खरीद, अनुबंध खेती को मंजूरी देने और कई अनाजों और दालों की भंडार सीमा खत्म करने समेत कई प्रावधान किए गए हैं। इसको लेकर किसान जून से आंदोलनरत हैं। किसानों ने हाल ही में 'दिल्ली चलो' का नारा दिया है। जिसके बाद 26 नवंबर को किसान पंजाब हरियाणा से दिल्ली की ओर कूच किए। फिलहाल किसान सिंधु बॉर्डर पर डटे हुए हैं। किसान संगठनों और सरकार के बीच बातचीत भी हो रही है लेकिन अभी कोई नतीजा नहीं निकलता दिख रहा है। किसानों का कहना है कि सरकार जमीनों और मंडी सिस्टम को बड़े कारोबारियों को सौंप रही है, जो हमें बर्बाद कर देगा। ऐसे में इनको तुरंत वापस लिया जाए।

ये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में आए 150 पूर्व खिलाड़ी राष्ट्रपति भवन के सामने जाकर लौटाएंगे अपने अवार्डये भी पढ़ें- किसान आंदोलन के समर्थन में आए 150 पूर्व खिलाड़ी राष्ट्रपति भवन के सामने जाकर लौटाएंगे अपने अवार्ड

Comments
English summary
farmers protest All India Kisan Sangharsh Committee convenor VM Singh farmers from Uttarakhand UP not invite for talks
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X