क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

किसान मुक्ति मार्च: दिल्ली में किसानों की पलटनिया, हिले ले झकझोर दुनिया

"12 महीने के भीतर 2015 में यही सरकार कोर्ट और आरटीआई में जवाब देती है कि हम ये नहीं कर सकते हैं, ये बाज़ार को प्रभावित करेगा."

"किसानों की पूरी दुनिया बिगड़ रही है, इसकी परवाह किसी को नहीं है. 2016 में कृषि मंत्री राधामोहन ये कहते हैं कि ऐसा कोई वादा कभी नहीं किया गया."

By BBC News हिन्दी
Google Oneindia News
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन
Getty Images
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन

खेती से जुड़ी अपनी समस्याओं को लेकर देशभर के किसान गुरुवार को राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में जमा हो रहे हैं.

सरकार तक अपनी आवाज़ पहुंचाने के लिए ये किसान शुक्रवार को संसद तक मार्च करेंगे.

किसानों की मांग है कि संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए और वहां किसानों के कर्ज़ और उपज की लागत को लेकर पेश किए गए दो प्राइवेट मेंबर्स बिल पारित करवाए जाएं.

'लाठी गोली खाएंगे, फिर भी आगे जाएंगे', 'मोदी सरकार होश में आओ' जैसे सरकार विरोधी नारे लगाते हुए ये किसान देश के कई राज्यों से आए हैं.

किसान नेताओं का कहना है कि दिल्ली में जुटे ये किसान आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य राज्यों से यहां आए हैं.

इस मार्च का आयोजन 'किसान मुक्ति मार्च' का आयोजन 'ऑल इंडिया किसान संघर्ष समन्वय समिति'ने किया है, जिसमें 200 से अधिक किसान संगठन शामिल हैं.

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन
Getty Images
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन

किसानों की मदद के लिए रामलीला मैदान के पस कई युवा डॉक्टरों के दल पहुंचे हैं जो उन्हें ज़रूरी स्वासथ्य सेवाएं दे रहे हैं.

इधर कई स्वेच्छासेवी भी पीने का पानी और खाना लेकर रामलीला मैदान पहुंच रहे हैं. सोशल मीडिया पर भी लोगों से अपील की जा रही है कि वो घरों से बाहर आएं और किसानों का समर्थन करें.

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन
Getty Images
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय मीडिया संयोजक विकास योगी ने किसानों के मार्च से जुड़ी एक अपील सोशल मीडिया पर शेयर की है.

इस अपील में कहा गया है कि "हम हर चीज़ महंगी खरीदते हैं और सस्ती बेचते हैं. हमारी जान भी सस्ती है. पिछले बीस साल में तीन लाख से ज़्यादा किसान आत्महत्या कर चुके हैं."

https://twitter.com/vikaskyogi/status/1068201145720627200

पिछले चंद महीनों में ये तीसरी बार है जब किसानों और खेतिहर मज़दूरों को राजधानी में बैठे हुक्मरानों को जगाने के लिए दिल्ली का रुख़ करना पड़ा है.

किसानों का कहना है कि साल दर साल लागत बढ़ी है लेकिन उसके हिसाब से फ़सल की सही क़ीमतें नहीं मिल पा रही हैं.

खेती की बढ़ती लागत और किसानों को फसल की लागत से कम दाम मिलना भारत के कृषि-संकट की बड़ी समस्याओं में से एक है. यही हालात किसान को पहले तो क़र्ज़ में ढकेलते हैं और साल-दर-साल ऐसे हालात उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करते हैं.

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन
Getty Images
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन

सरकार के आंकड़ों के मुताबिक़, 1995 से 2015 के बीच, यानी 20 सालों में तीन लाख से अधिक किसानों ने आत्महत्या की है.

किसान संगठनों का कहना है कि ये तादाद तो महज़ उन मामलों की हैं, जो पुलिस के सामने आए हैं. बहुत सारे अंदरूनी इलाक़ों में तो इस तरह के मामले दर्ज भी नहीं हो पाते.

इस सबके बावजूद कई सूबों की सरकारों ने साल 2011 के बाद से अपने क्षेत्रों में शून्य किसान आत्महत्या का दावा करना शुरू कर दिया है. इनमें जैसे राजस्थान, बिहार, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ आदि शामिल हैं.

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन
Getty Images
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन

किसानों का कहना है कि जो दो बिल पारित करने के लिए सरकार से गुज़ारिश की जा रही है उन्हें 20 से अधिक राजनीतिक दलों ने समर्थन देने का वादा किया है.

जाने-माने पत्रकार पी साईनाथ कहते हैं, "मौजूदा सरकार ने 2014 में वादा किया कि स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिश को 12 महीने में मानेंगे. इसमें न्यूनतम समर्थन मूल्य लागत प्लस 50 फ़ीसदी देने का वादा शामिल था."

"12 महीने के भीतर 2015 में यही सरकार कोर्ट और आरटीआई में जवाब देती है कि हम ये नहीं कर सकते हैं, ये बाज़ार को प्रभावित करेगा."

"किसानों की पूरी दुनिया बिगड़ रही है, इसकी परवाह किसी को नहीं है. 2016 में कृषि मंत्री राधामोहन ये कहते हैं कि ऐसा कोई वादा कभी नहीं किया गया."

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन
EPA
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन

देश के कई राज्यों जैसे के महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, आंध्रप्रदेश, तमिलनाडु, मध्य प्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, ओडिशा के किसान इससे पहले न्यूनतम समर्थन मूल्यों की मांग करते हुए प्रदर्शन कर चुके हैं.

इसी साल अक्तूबर में केंद्र सरकार ने रबी फ़सलों पर (गेंहूं सहित सभी छह रबी की फ़सलों पर) न्यूनतम समर्थन मूल्य को 21 फ़ीसदी तक बढ़ाने का एलान किया था.

दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन
EPA
दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का कहना था, "ये फ़ैसला किसानों की आय दोगुनी करने की हमारी कोशिशों का हिस्सा है."

सरकार का दावा है कि इससे किसानों की आय में 62,635 करोड़ की अतिरिक्त वृद्धि होगी.

BBC Hindi
Comments
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
English summary
Farmers liberation march Paltania of the farmers in Delhi Hile le zakzhor world
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X