क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

प्याज के एक किसान ने मोदी को भेजी एक गांधी टोपी, दो रुमाल और एक खास संदेश

Google Oneindia News

नई दिल्ली। मोदी सरकार के पिछले पांच साल के कामकाज की बात करें तो सबसे आगे नितिन गडकरी का नाम आता है, जिस तरह से उन्होंने सड़क एवं परिवहन के क्षेत्र में काम किया उसकी हर कोई तारीफ करता है। गडकरी के कामों की तारीफ ना सिर्फ सत्ता पक्ष बल्कि विपक्ष ने भी की थी, यही वजह है कि चुनाव से पहले उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार भी माना जा रहा था। बतौर सड़क एवं परिवहन मंत्री उनके काम को देखते हुए एक प्याज के किसान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावुक अपील की है।

गडकरी को बनाया जाए कृषि मंत्री

गडकरी को बनाया जाए कृषि मंत्री

महाराष्ट्र के नासिक में रहने वाले प्याज किसान ने जब अपनी प्याज को बेचा तो उन्हें बेहद ही कम मूल्य प्याज की लागत का प्राप्त हुआ। जिससे व्यथित किसान ने इस राशि को पीएम मोदी को भेज दिया साथ ही एक पत्र भी उन्होंने भेजा जिसमे उन्होंने खास अपील की है। किसान ने पीएम मोदी से अपील की है कि नितिन गडकरी को देश का कृषि मंत्री बनाया जाए। किसान का नाम संजय साठे है जिन्होंने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में जीत की बधाई दी है। बधाई देते हुए संजय ने पीएम को एक पार्सल भेजा है, जिसमे एक गांधी टोपी, दो रुमाल, एक हाथ से लिखा पत्र शामिल है।

वापस लौटा दिया था पैसा

वापस लौटा दिया था पैसा

साठे ने कहा कि मैं पीएम मोदी को उनकी जीत की बधाई देना चाहता हूं, मैंने हमारी परंपरा के अनुसार पीएम को एक सफेद टोपी, दो रुमाल भेंट की है। साथ ही मैंने पीएम मोदी से अपील की है कि नितिन गडकरी को देश का कृषि मंत्री बनाया जाए, जिससे कि किसानों की समस्या का हल हो सके। साठे ने बताया कि पिछले वर्ष थोक बाजार में उन्होंने 750 किलोग्राम प्याज बेची थी और उन्हें सिर्फ 1064 रुपए मिले थे। जिसके बाद विरोधस्वरूप उन्होंने यह पैसा पीएम मोदी को मनी ऑर्डर से लौटा दिया था। हालांकि बाद में पीएमओ ने इस राशि को वापस कर दिया था।

30 मई को शपथ ग्रहण समारोह

30 मई को शपथ ग्रहण समारोह

माना जा रहा है कि इस बार मोदी सरकार में उनके सहयोगी जदयू और एआईएडीएमके भी शामिल हो सकती है। जिस तरह से भाजपा ने पश्चिम बंगाल में शानदार प्रदर्शन किया है उसके बाद यहां के भी सांसद को मंत्रिमंडल में जगह मिल सकती है। गौरतलब है कि 30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री की शपथ लेंगे। सूत्रों की मानें तो पिछली सरकार के कई कई मंत्रियों को इस सरकार में भी मंत्री बनाया जाएगा, साथ ही कुछ नए सहयोगियों को मौका दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- राहुल गांधी इस्तीफे पर अडिग, उत्तराधिकारी के लिए अगले हफ्ते हो सकती है बैठकइसे भी पढ़ें- राहुल गांधी इस्तीफे पर अडिग, उत्तराधिकारी के लिए अगले हफ्ते हो सकती है बैठक

Comments
English summary
Farmer who sent his earning to PMO made an emotional appeal to PM Modi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X