Farmer Protest: किसानों के समर्थन में आए गरीबों के 'मसीहा' सोनू सूद, ट्वीट कर कही ये बात
नई दिल्ली। कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हरियाणा-पंजाब के किसानों को अब कोरोना वायरस लॉकडाउन में गरीबों का मसीहा बने बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद का भी समर्थन मिल गया है। अभिनेता सोनू सूद ने किसानों के सपोर्ट में एक ट्वीट कर कहा कि किसान मेरा भगवान। सोनू सूद का यह ट्वीट अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। किसानों को समर्थन करने को लेकर कई लोगों ने सोनू सूद की प्रशंसा भी की है।

किसानों को मिला गरीबों के 'मसीहा' का साथ
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संकट के बीच संसद के मानसून सत्र में पारित किए गए तीन कृषि कानूनों को लेकर पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को शुरू हुआ उत्तर भारत में किसानों का विरोध एक अलग मोड़ ले रहा है और मजबूत होता जा रहा है। सोशल मीडिया पर कई वीडियो और फोटो वायरल हुए हैं जिससे किसानों की दुर्दशा का पता चलता है। इस बीच किसानों के विरोध प्रदर्शन को लेकर बॉलीवुड से भी रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं।

'किसान मेरा भगवान'
कोरोना वायरस पर नियंत्रण के लिए लगाए गए लॉकडाउन में हजारों प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले एक्टर सोनू सूद एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोनू सूद इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और एक्टर द्वारा लोगों की मदद करने का सिलसिला आज भी जारी है। किसान विरोध प्रदर्शन को लेकर हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट किया जो कि अब वायरल हो गया है। सोनू सूद ने उत्तर भारत के किसानों के प्रति अपना समर्थन जाहिर करते हुए उन्होंने लिखा, 'किसान मेरा भगवान'।

सोनू के अलावा इन सेलिब्रिटीज ने किया समर्थन
आपको बता दें कि विरोध कर रहे किसानों को बॉलीवुड से सोनू सूद के अलावा कई और हस्तियों का समर्थन प्राप्त हुआ है। बॉलीवुड डायरेक्टर ओनिर और स्वरा भास्कर जैसे सेलिब्रिटीज और बिजनेसमैन तहसीन पूनावाला ने भी किसानों को लेकर ट्वीट किया और उनका समर्थन कर चुके हैं। इनके अलावा पंजाब के कलाकार एमि विर्क, जैजी बी भी किसानों के समर्थन में पोस्ट साझा करते हुए नजर आए।