क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

गुरप्रीत घुग्‍गी ने किसानों के "Pizza Langar" पर कहा पिज्‍जा का क्रस्‍ट आटे से बनता है जो किसानों से आता है

गुरप्रीत घुग्‍गी ने किसानों के "Pizza Langar" पर कहा- पिज्‍जा का क्रस्‍ट आटे से बनता है जो किसानों से आता है

Google Oneindia News

Farmer Protest: दिल्‍ली के बॉडर पर किसानों का आंदोलन जारी है। पंजाब और हरियाणा के किसान क्रेंद्र सरकार से लागू किए गए तीन कृषि कानून को रद्द करवाने की मांग कर रहे हैं। वहीं दिल्‍ली-हरियाणा सीमा पर सिंधु बॉडर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पिज्जा वितरित किए गए। जिसके बाद इस पिज्जा लंगर नामक पहल की आलोचना हुई जिसके बाद अब किसानों के समर्थन में पहले से ही आ चुके अभिनेता और कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी ने इस पिज्जा लंगर की अलोचना होने पर करारा जवाब देते हुए एक वीडियो जारी किया है। घुग्गी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Comedian Gurpreet Ghuggi

बता दें लगभग एक महीने से दिल्‍ली की सीमा पर स्थित सिंघु बॉर्डर सरकार के विवादास्पद कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का स्थान बन गया है। "पिज़्ज़ा लंगर" यहीं पर आयोजित किया गया था और हजारों की संख्‍या में यहां मौजूद किसानों को पिज्जा खिलाया गया था। जिसका मजाक बनाया गया। इस पर अभिनेता-कॉमेडियन गुरप्रीत घुग्गी का एक वीडियो जारी किया जिसने दिल्ली की सीमा के पास किसानों के विरोध प्रदर्शन स्थल पर पिज्जा के वितरण की आलोचना को करारा जवाब दिया है ये वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहा है।

कामेडियन एक्‍टर ने कहा पिज्‍जा क्रस्‍ट आटे से बतना है और....

सिंह इज किंज एक्टर के एक्‍टर गुरप्रीत घुग्‍गी ने आलोचकों से पिज्जा बनाने में इस्‍तेमाल की जाने वाली सामग्री के बारे में सोचने का आग्रह किया। उन्‍होंने लोगों को बताया कि, "पिज्जा में क्रस्ट आटे से बनता है, जिसके लिए गेंहू किसानों से आता है और ऊपर से जो चीज लगाई जाती है वो किसानों की गाय के दूध से बनाता है। "अगर किसान पिज्जा खाते हैं तो आपके फूफा का क्या जाता है?"

घुग्‍गी का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो

घुग्गी का ये वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से वायरल हो रहा है। ट्विटर पर इसे 3.7 लाख से अधिक बार देखा गया है। टिप्पणी में, कुछ ने अभिनेता के समर्थन में ट्वीट किया, जबकि अन्य ने उनके तर्क गिनाए। गुरप्रीत घुग्गी का ये जवाब 'पिज्जा लंगर ' के आयोजकों में से एक द्वारा दिया गया एक बयान है।

किसानों के समर्थन में आए एक्‍टर

समाचार एजेंसी पीटीआई के हवाले से बताया गया है कि जिन किसानों ने पिज्जा दिया था, वे भी अपने लिए रख सकते हैं, शंकर सिंह संधू ने अपने चार दोस्तों के साथ दावत का आयोजन किया था। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, घुग्गी ने पिछले सप्ताहांत में सिंघू के विरोध में किसानों से मुलाकात की, और कहा कि यह लड़ाई '' ज़मीरदार '' (एक विवेक के साथ) की है। "यह लड़ाई '' ज़मीरदार '(एक विवेक के साथ) की है। किसानों द्वारा तीन कृषि कानूनों को अस्वीकार कर दिया गया है, इसलिए आपको (केंद्र) भी इसे अस्वीकार कर देना चाहिए।

इसे भी पढें- राखी सावंत के पति रितेश ने खोला रहस्‍यमय शादी का राज, बताई अब तक सामने न आने की मजबूरी

https://www.filmibeat.com/photos/hamsa-nandini-20042.html?src=hi-oi
Comments
English summary
Farmer Protest: Comedian Gurpreet Ghuggi said on the "Pizza Langar" of the farmers - crust of pizza is made of flour which comes from the farmers,viral video
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X