क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Farmani naaz: मुश्किल में फंसी फरमानी नाज, गाना चोरी का आरोप, यूट्यूब ने डिलीट किया 'हर हर शंभू' गाना

Google Oneindia News

नई दिल्ली, 11 अगस्त: हर हर शंभू गाना गाकर सुर्खियों में आईं फरमानी नाज अब मुश्किलों में घिरती नजर आ रही हैं। फरमानी नाज के यूट्यूब अकाउंट से हर हर शंभू गाना हटा दिया गया है। इस गाने पर कई मिलियन व्यूज आने के बाद गाने को यूट्यूब प्लेटफार्म से हटाया जाना, फरमानी नाज के लिए एक बड़े झटके तौर पर देखा जा रहा है। आईए हम आपको बताते हैं कि, यूट्यूब की ओर से फरमानी नाज के इस गाने पर ये कार्रवाई क्यों की गई।

फरमानी नाज पर यूट्यूब ने लिया बड़ा एक्शन

फरमानी नाज पर यूट्यूब ने लिया बड़ा एक्शन

दरअसल फरमानी को इस गाने के चलते लोकप्रियता मिली है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि इस गाने की ना तो वह ऑरिजनल सिंगर हैं औऱ ना उनके ग्रुप ने इसे कंपोज और लिखा है। जिसके चलते उनके उपर ये कार्रवाई हुई है। हर हर शंभू गाना जीतू शर्मा ने लिखा है। यही उन्ही उन्हें इस गाने की चोरी के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की भी बात कही थी।

Recommended Video

Farmani Naaz पर बड़ी मुसीबत, 'har har shambhu' गाना Youtube ने हटाया| वनइंडिया हिंदी |*News
जीतू के विरोध के बाद भी फरमानी ने नहीं दिया क्रेडिट

जीतू के विरोध के बाद भी फरमानी ने नहीं दिया क्रेडिट

ऑरिजनल गाना ओडिशा की सिंगर अभिलिप्सा पांडे ने गाया है। इस गाने को लेकर जीतू शर्मा ने कहा था कि उन्हें फरमानी नाज के गाने से दिक्कत नहीं है। बस गाने का क्रेडिट मिलना चाहिये, क्योंकि उन्होंने इसे लिखने में काफी मेहनत की थी। जीतू शर्मा ने इसे लेकर कई बार चेताया और नोटिस भेजने की भी बात कही थी, लेकिन फरमानी नाज ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।

यूट्यूब ने हटाया फरमानी का गाना

यूट्यूब ने हटाया फरमानी का गाना

इसके बाद इस गाने के ऑरिजनल राइटर जीतू शर्मा ने गाने को लेकर यूट्यूब के सामने कॉपीराइट का मामला उठाया। जीतू शर्मा के विरोध के बाद यूट्यूब ने इस गाने के राइटर जीतू शर्मा के कॉपीराइट के विरोध के बाद फरमानी नाज के चैनल से हटा दिया है। क्योंकि गाने का असली कॉपीराइट जीतू शर्मा के पास है। बता दें कि, अगर किसी वीडियो या गाने, फोटो को लेते हैं और उसका क्रेडिट नहीं देते हैं तो इस कॉपीराइट का उल्लंघन माना जाता है। जिसके तहत जुर्माना या अन्य कार्रवाई की जाती हैं।

हर हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज: कभी बच्चे के दूध के पैसे तक नहीं थे, अब बनवा लिया 1 करोड़ का स्टूडियोहर हर शंभू' गाने वाली फरमानी नाज: कभी बच्चे के दूध के पैसे तक नहीं थे, अब बनवा लिया 1 करोड़ का स्टूडियो

इस गाने से रातों रात स्टार बन गई थी फरमानी

इस गाने से रातों रात स्टार बन गई थी फरमानी

सावन के महीने में इस गाने को गाने के बाद फरमानी नाज रातों रात स्टार बन गई थीं। इस गाने को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया था। लेकिन मुस्लिम संगठन के कुछ लोगों ने इस गाने को गाने के लिए फरमानी नाज की आलोचना की थी। वहीं इस गाने को लेकर फरमानी नाज की टीम ने भी दावा किया था उनका गाना उस गाने के काफी अलग है। फरमानी नाज के यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया था। जिसमें उनकी टीम फैंस को ये बता रहे हैं कि इस गाने के म्यूजिक से लेकर हर चीज तैयार करने में उन्हें कितना समय लगा है।

कौन हैं फरमानी नाज

कौन हैं फरमानी नाज

फरमानी नाज यूपी के मुजफ्फरनगर जिले की एक गायिका हैं। उनके यूट्यूब में 3.84 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। साल 2017 में फरमानी नाज की शादी मेरठ के इमरान से हुई थी। 2019 में फरमानी के बेटे के जन्म के बाद उसके ससुराल वालों ने उन्हें प्रताड़ित करना शुरू किया था। फरमानी के बच्चे को कुछ शारिरिक दिक्कतें थी। जिसके बाद फरमानी के पति ने उस पर अत्याचार करने शुरू कर दिए। पति की मारपीट से परेशान होकर फरमानी अपनी मां के घर आ गई।

Comments
English summary
farmani naaz gaana har har shambhu delet from youtube jeetu sharma copyright
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X