Farm Laws: 26 जनवरी पर ट्रैक्टर मार्च में अलग-अलग राज्यों की झांकी भी निकालेंगे किसान संगठन
नई दिल्ली। Farmers tractor march Delhi. केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पिछले करीब 2 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान संगठनों के नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आज दिल्ली के विज्ञान भवन में 11वें दौर की बैठक होगी। वहीं, किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान किया है। गुरुवार को सिंघु बॉर्डर पर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक हुई और किसान संगठनों ने कहा कि वो ट्रैक्टर परेड जरूर निकालेंगे। इस बीच एक बड़ी खबर यह है कि किसान अपनी ट्रैक्टर परेड के दौरान अलग-अलग राज्यों की झांकी भी निकालेंगे।

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, हरियाणा में भारतीय किसान यूनिन के नेता चौधरी जोगिंदर घासी राम नैन ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो गणतंत्र दिवस पर हम अपनी ट्रैक्टर परेड के दौरान अलग-अलग राज्यों की झांकी निकालेंगे।' गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए किसान संगठनों की ट्रैक्टर परेड पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सिंघु बॉर्डर पर स्थित एक रिजॉर्ट में किसान संगठनों के नेताओं और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें किसानों ने ऐलान किया कि वो ट्रैक्टर परेड जरूर निकालेंगे।
'गणतंत्र दिवस परेड में रुकावट डालने का हमारा कोई इरादा नहीं'
गुरुवार को किसान नेता गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने बताया, 'दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को हमने यह स्पष्ट तौर पर बता दिया है कि किसान 26 जनवरी को दिल्ली के आउटर रिंग रोड पर ट्रैक्टर परेड जरूर करेंगे। इस संबंध में हम लोगों ने प्रशासन ने अनुमति भी मांगी है और ट्रैक्टर परेड के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था संभालने को लेकर निवेदन किया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को हमने ये आश्वासन दिया है कि देश की गणतंत्र दिवस परेड में किसी भी तरह का व्यावधान डालने की हमारी योजना नहीं है। गणतंत्र दिवस पर होने वाली किसानों की ट्रैक्टर परेड में देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों की संख्या में किसान शामिल होंगे।'