क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

जया बच्चन ने 'इंडस्ट्री में ड्रग' को लेकर रवि किशन को दिया जवाब तो सपोर्ट में आए फरहान अख्तर, बोले- जब भी जरूरत...

Google Oneindia News

नई दिल्ली। बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर छिड़ी बहस लगातार बढ़ती ही जा रही है। भोजपुरी अभिनेता और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशन ने बीते दिनों संसद में ड्रग्स का मुद्दा उठाया था। उन्होंने कहा था कि चीन और पाकिस्तान से ड्रग्स की तस्करी होती है, पड़ोसी देश युवाओं को बर्बाद करने की साजिश कर रहे हैं। रवि किशन के इसी बयान पर मंगलवार को सपा सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन ने जवाब दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया कि कुछ लोग जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं। जया बच्चन के ऐसा कहने के बाद बॉलीवुड की बहुत सी हस्तियां उनके सपोर्ट में आ गई हैं।

फरहान अख्तर ने किया सपोर्ट

फरहान अख्तर ने किया सपोर्ट

अभिनेता फरहान अख्तर ने जया बच्चन के भाषण का वीडियो शेयर करते हुए उनकी तारीफ की है। फरहान ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'सम्मान, जब भी जरूरत होती है, वह अपनी आवाज उठाती हैं।' फरहान के अलावा सोनम कपूर, दीया मिर्जा, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर ने भी जया बच्चन के सपोर्ट में ट्वीट किए हैं। सोनम कपूर ने ट्वीट करते हुए कहा है कि वह बडे़ होकर जया बच्चन जैसा बनना चाहती हैं। वहीं तापसी पन्नू और दीया मिर्जा ने कहा है कि उन्हें खुशी है कि कोई तो इंडस्ट्री की तरफ से बोला है।

रवि किशन ने क्या कहा था?

रवि किशन ने क्या कहा था?

रवि किशन के जिस भाषण का जया बच्चन ने जवाब दिया है, उसमें रवि किशन ने कहा था, ड्रग की लत और तस्करी की समस्या काफी बढ़ गई है। इससे देश के युवा बर्बाद हो रहे हैं। पड़ोसी देश पाकिस्तान और चीन से हर साल ड्रग की तस्करी हो रही है। यह पंजाब और नेपाल बॉर्डर के जरिए देश में आ रहा है। ड्रग्स की लत फिल्म इंडस्ट्री में भी है। कई लोगों को पकड़ा भी गया है। एनसीबी बहुत अच्छा काम कर रहा है। दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर, सजा देने और पड़ोसी देशों की साजिश के अंत के लिए मैं केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री से सख्त कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं। बता दें अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स कनेक्शन की जांच नारकोटिस्क कंट्रोल ब्यूरो कर रही है। इस मामले में एजेंसी ने कई गिरफ्तारियां की हैं।

Recommended Video

Jaya Bachchan के समर्थन में आई BJP सांसद Hema Malini, कही ये बात | वनइंडिया हिंदी
जया बच्चन ने क्या कहा?

जया बच्चन ने क्या कहा?

रवि किशन की इसी बात का जवाब देते हुए जया बच्चन ने कहा, 'जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है उन्होंने इसे गटर बुलाया, मैं पूरी तरह इससे असहमत हूं। मैं उम्मीद करती हूं कि सरकार इन लोगों को बताए जिन्होंने इससे अपना नाम और प्रसिद्धि कमाई कि ऐसी भाषा का इस्तेमाल करना बंद करें। मैं बहुत शर्मिंदा थी कि कल हमारे एक सांसद ने लोकसभा में फिल्म इंडस्ट्री के खिलाफ बोला, जो खुद इंडस्ट्री से हैं। ये शर्म की बात है, 'जिस थाली में खाते हैं उसमें छेद करते हैं।' गलत बात है, इंडस्ट्री को सरकार का समर्थन चाहिए।'

रवि किशन ने जया बच्चन के भाषण पर क्या कहा?

रवि किशन ने जया बच्चन के भाषण पर क्या कहा?

जया बच्चन के ऐसा कहे जाने के बाद रवि किशन ने कहा, 'मुझे जया जी से ये उम्मीद नहीं थी। मुझे लगा था कि मेरे कल के व्यक्तव्य पर जया जी आज समर्थन देंगी या तो उन्होंने मेरी बात सुनी ही नहीं। उनकी पार्टी अलग है, उनकी विचारधारा अलग है। मेरी पार्टी भाजपा है, हमारी विचारधारा है गंदगी को देश से साफ करना। जितनी फिल्म इंडस्ट्री उनकी (जया बच्चन की) है उतना हक इस इंडस्ट्री पर मेरा भी है, मैं इंडस्ट्री को खोखला होने नहीं दूंगा भले मेरी जान चली जाए।'

कंगना ने किया था गटर शब्द का इस्तेमाल

कंगना ने किया था गटर शब्द का इस्तेमाल

वहीं जया बच्चन के भाषण पर कंगना रनौत ने भी प्रतिक्रिया दी है। कंगना ने हाल ही में ना केवल मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा था, बल्कि बॉलीवुड में फैले नेपोटिजम, गैंगिजम और ड्रग्स को लेकर भी कई बड़े खुलासे किए थे। इसके साथ ही उन्होंने यहां तक कह दिया था कि इंडस्ट्री में फैले गटर को साफ करना जरूरी है। जया बच्चन के इस भाषण पर कंगना ने कहा, 'जया जी क्या आप यही बात तब भी कहतीं अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनेज में पीटा जाता, ड्रग्स दिए जाते और मॉलेस्ट किया जाता। क्या आप तब भी यही बात कहतीं अगर अभिषेक लगातार तंग किए जाने और उत्पीड़न की शिकायत करते और एक दिन फांसी पर लटके हुए पाए जाते? हमारे लिए भी थोड़ी दया दिखाओ।'

जया बच्चन ने संसद में कंगना रनौत पर किया हमला, जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- एक दिन अभिषेक लटके हुए मिलते तो...जया बच्चन ने संसद में कंगना रनौत पर किया हमला, जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- एक दिन अभिषेक लटके हुए मिलते तो...

Comments
English summary
farhan akhtar in support of jaya bachchan after she replied on ravi kishan comment in parliament
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X