क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

इंटरव्यू लेने वाले फरीद जकारिया ने मोदी को कहा 'guy'

Google Oneindia News

नई दिल्ली (विवेक शुक्ला)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ताजा-तरीन इंटरव्यू लेने वाले सीएनएन के पत्रकार फरीद जकारिया एक समय में उनके बारे में विपरीत राय रखते थे। लेकिन इंटरव्यू के बाद उनका दृष्ट‍िकोण पूरी तरह बदल गया। इस इंटरव्यू के साथ जकारिया सुर्ख‍ियों में आ गये हैं। ऐसे में आपको बताना चाहेंगे कि फरीद साहब एक समय में 'साहित्य‍िक चोर' रह चुके हैं। खैर इतिहास तो बाद में लेकिन वर्तमान यह है कि इन्हीं जकारिया ने मोदी को 'guy' कह कर संबोध‍ित किया है।

Fareed Zakaria, who interviewed Narendra Modi was sacked for plagiarism

जकारिया पर बात करने से पहले आपको मालूम होना चाहिये कि महाराष्ट्र और केन्द्र सरकार में मंत्री रहे रफीक जकारिया के वो पुत्र हैं। इंटरव्यू के बाद जकारिया ने 64 वर्षीय मोदी को उन बेहद तेज तर्रार लोगों में से एक करार दिया, जिनसे वह अभी तक मिले हैं। दो साल पहले फरीद जकारिया को उनके सीएनएन और टाइम पत्रिका ने निलंबित कर दिया था। जकारिया द्वारा साहित्यिक चोरी करने और नैतिक आचार में खामियां स्वीकार करने के बाद उन्हें निलंबित किया गया था।

गलती मानी थी जकारिया ने

तब जकारिया ने स्वीकार किया था कि टाइम पत्रिका में हथियार नियंत्रण पर लिखे एक लेख में उन्होंने न्यूयॉर्क की एक पत्रिका से सामग्री चोरी की थी जिसके बाद उन्हें सीएनएन और टाइम पत्रिका ने निलंबित कर दिया। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा था कि उन्होंने ‘भयावह गलती' की और हार्वर्ड विश्वविद्यालय के अमेरिकी इतिहास के प्रोफेसर जिल लेपोर के लेख का एक पैरा लेना ‘नैतिक खामी' है।

जकारिया ने हथियार नियंत्रण पर एक स्तंभ लिखा था जो टाइम पत्रिका के 20 अगस्त के अंक में छपा था। तब टाइम ने कहा कि जकारिया के स्तंभ को एक महीने के लिए रोका जा रहा है। जकारिया सीएनएन पर विदेशी मामलों पर साप्ताहिक शो ‘फरीद जकारिया जीपीएस' लेकर आते थे। सीएनएन ने कहा, ‘हम फरीद जकारिया के टाइम में स्तंभ की समीक्षा कर रहे हैं जिसके लिए हम माफी मांगते हैं।

फंसने के बाद जकारिया ने एक बयान में कहा था, "मीडिया की खबरों में बताया गया कि हथियार नियंत्रण पर टाइम में मेरा स्तंभ जिल लेपोर के लेख के पैराग्राफ से काफी मिलता-जुलता है जो द न्यूयॉर्कर के 23 अप्रैल के अंक में छपा था। वे ठीक हैं। मैंने भयावह गलती की।"

आपको बता दें कि हाल ही में मोदी का इंटरव्यू लेने के बाद जकारिया ने कहा, "मोदी उन तेज तर्रार लोगों में से हैं, जिनसे मैं अभी तक मिला हूं। मैंने उन्हें कम करके आंका था। वह बहुत स्मार्ट और इंटेलिजेंट हैं। इंटरव्यू के दौरान वह पूरी तरह फोकस्ड नजर आए। वह दुनिया के बड़े नेताओं में शुमार होना चाहते हैं। वह एक ऐसे नेता हैं जो भूत की जगह भविष्य की ओर देखते हैं।"

मोदी को कहा this guy....

जकारिया ने सीएनएन आईबीएन से बातचीत के दौरान अपने अनुभव बांटते हुए नरेंद्र मोदी को guy कहा। अंग्रेजी भाषा में आम तौर पर अपने से छोटों के लिये इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। देखें वीडियो- [see 6.32 minutes in the video]

मोदी ने शुक्रवार को सीएनएन को यह इंटरव्यू दिया था। इसमें उन्होंने कहा कि भारतीय मुस्लिम भारत के लिए जिएंगे और भारत के लिए मरेंगे तथा वे अलकायदा जैसे आतंकी संगठन के इशारे पर नहीं नाचेंगे।

Comments
English summary
Fareed Zakaria who interviewed Prime Minister Narendra Modi was once sacked for plagiarism. Then he was working for CNN.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X