क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

Video: स्वरा संग सेल्फी लेते वक्त बोला फैन-'आएगा मोदी ही', अभिनेत्री ने दिया करारा जवाब

Google Oneindia News

नई दिल्ली। हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) सोशल मीडिया पर भी काफी चर्चित हैं, अक्सर लोग उनको ट्रोल भी कर देते हैं, बावजूद इसके स्वरा बेबाकी से सोशल मीडिया पर अपनी राय रखती रहती हैं लेकिन इस वक्त उनकी चर्चा एक वायरल वीडियो को लेकर हो रही है, जिसमें उनका एक फैन उनके साथ सेल्फी लेते दिख रहा है।

सेल्फी लेने के बहाने फैन ने स्वरा भास्कर के साथ बनाया वीडियो

सेल्फी लेने के बहाने फैन ने स्वरा भास्कर के साथ बनाया वीडियो

लेकिन इस वीडियो की चर्चा सेल्फी की वजह से नहीं हो रही है, दरअसल इस वीडियो में फैन स्वरा से सेल्फी खिंचवाते हुए कहता है कि आएगा तो सिर्फ मोदी ही, ,स्वरा और उनके फैन का यह वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है, लोग भी इस वीडियो पर जमकर मजे ले रहे हैं और फनी कमेंट्स भी कर रहे हैं।

यह पढ़ें: कौन हैं सनी देओल की वाइफ, Google पर ना करें भरोसायह पढ़ें: कौन हैं सनी देओल की वाइफ, Google पर ना करें भरोसा

'घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क'

इस वीडियो को खुद स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने भी ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, स्वरा ने लिखा कि एयरपोर्ट पर एक शख्स ने सेल्फी के लिए पूछा, मैं लोगों के राजनीतिक विचारधारा के आधार पर भेदभाव नहीं करती हूं लेकिन उसने चोरी से वीडियो शूट कर लिया, स्वरा भास्कर ने लिखा घटिया और चालाकीपूर्ण हरकत भक्तों का ट्रेडमार्क है, इसलिए हैरान नहीं हूं, लेकिन भक्तों का जीवन सार्थक करवाकर मुझे खुशी मिलती है।

चुनावी माहौल में स्वरा भास्कर काफी बिजी

चुनावी माहौल में स्वरा भास्कर काफी बिजी

गौतलब है कि चुनावी माहौल में स्वरा भास्कर भी काफी बिजी हैं, वो कुछ चर्चित लोगों के लिए भरी गर्मी में चुनाव प्रचार कर रही हैं, वो हाल ही में दिल्ली में आम आदमी पार्टी के समर्थन में एक बाइक रैली में शामिल हुईं थी और उन्होंने आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी आतिशी के लिए चुनाव प्रचार किया था। आतिशी के लिए वोट मांगते हुए पर स्वरा भास्कर ने कहा कि मैं दिल्ली की नागरिक हूं और वोट देने हर चुनाव में दिल्ली आती हूं, दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जो आम आदमी पार्टी ने बेहतरीन काम किया है, उसका प्रमाण मैंने खुद देखा है।

स्वरा ने आतिशी के लिए मांगे वोट

स्वरा ने आतिशी के लिए मांगे वोट

मेरे घर काम करने वाली दीदी भी बताती हैं कि कैसे अब उसके बच्चे के सरकारी स्कूल में सफाई रहती है, टीचर आते हैं और पढ़ाते भी हैं, कैसे छुट्टियों में बच्चों को समर कैम्प के लिए भेजा जाता है और वो हर महीने में अपने बच्चे के स्कूल में होने वाली PTM के लिए भी जाती हैं, ये सब आम आदमी पार्टी की वजह से हुआ है इसलिए इस बार भी आप सही व्यक्ति को चुनिए।

कन्हैया कुमार के लिए भी स्वरा ने मांगे वोट

कन्हैया कुमार के लिए भी स्वरा ने मांगे वोट

वैसे आपको बता दें कि स्वरा भास्कर ने इससे पहले बिहार के बेगूसराय में लेफ्ट प्रत्याशी कन्हैया कुमार के लिए चुनाव प्रचार करने गई थीं, जहां उन्होंने देश के ताजा हालात पर चिंता व्यक्त की थी। वो अक्सर अपने विचार ट्विवटर पर शेयर करती रहती हैं, जिसके लिए उनकी कभी सोशल मीडिया पर तारीफ होती है तो कभी वो आलोचनाओं की भी शिकार होती हैं।

स्वरा की मां इरा भास्कर जेएनयू में प्रोफेसर हैं....

गौरतलब है कि स्वरा का जन्म 9 अप्रैल 1988 को दिल्ली में हुआ था। उनके पिता का नाम चित्रपु उदय भास्कर है जो कि भारतीय नौसेना में अधिकारी हैं, जबकि उनकी मां इरा भास्कर जेएनयू में प्रोफेसर हैं। स्वरा ने अपनी शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के सरदार पटेल विद्यालय से की है। इसके बाद उन्‍होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्‍य में स्नातक किया। इसके अलावा उन्होंने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी से मनोविज्ञान में एमए डिग्री हासिल की है।

दमदार अभिनय से मिली पहचान

दमदार अभिनय से मिली पहचान

एक्टिंग में आने से पहले से स्वरा थिएटर में काम करती थीं। फिल्मों में अपनी किस्मत आजमाने के लिये स्वरा 2008 में मुंबई आ गयीं। स्वरा को फिल्म 'तनु वेड्स मनु' में उनके किरदार पायल के लिए याद किया जाता है। उसके बाद फिल्म 'रांझणा' में भी स्वरा ने अपने बेहतरीन अभिनय से आलोचकों के मुंह बंद कर दिए थे, उन्हें इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय के लिए कई पुरस्‍कारों से सम्मानित किया गया था। इसके बाद उन्होंने कई बेहतरीन फिल्‍में की हैं जिनमें से 'निल बटे सन्‍नाटा', 'अनारकली ऑफ अराह', 'वीरे दी वेडिंग', 'प्रेम रतन धन पायो' और 'चिल्‍लर पार्टी' आदि प्रमुख हैं।

यह पढ़ें: सनी देओल की वजह से इंटरनेट पर छा गई ये कन्‍नड़ ऐक्ट्रेस, जानिए क्या है माजरायह पढ़ें: सनी देओल की वजह से इंटरनेट पर छा गई ये कन्‍नड़ ऐक्ट्रेस, जानिए क्या है माजरा

Comments
English summary
The man took a selfie video with Swara Bhaskar and also sneaked in a comment made with sarcastic intentions saying,Ma'am, aayega toh Modi hi.
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X