क्विक अलर्ट के लिए
अभी सब्सक्राइव करें  
क्विक अलर्ट के लिए
नोटिफिकेशन ऑन करें  
For Daily Alerts
Oneindia App Download

फैन ने अजय देवगन से की तंबाकू का एड ना करने की अपील, मिला ये जवाब

Google Oneindia News

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) इनदिनों फिल्म दे दे प्यार दे (De De Pyar De) के प्रमोशन में व्यस्त हैं। हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने फिल्म के साथ-साथ एक और मुद्दे पर बात की। कुछ दिन पहले राजस्थान के एक 40 साल के कैंसर रोगी ने अजय से अपील की थी कि वे तंबाकू का विज्ञापन ना करें। जिसके बाद अजय देवगन ट्रोल हो रहे थे। उस पूरे मामले पर अब उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इवेंट में कहा कि, वे तंबाकू का नहीं बल्कि इलायची का विज्ञापन करते हैं।

 मैं तंबाकू को बढ़ावा नहीं दे रहा हूं

मैं तंबाकू को बढ़ावा नहीं दे रहा हूं

इस मुद्दे पर बात करते हुए अजय देवगन ने कहा कि, वह फैन के सम्पर्क में हैं और वह अपने कॉन्ट्रेक्ट में इस बात का जिक्र करते आए हैं कि वह तंबाकू का प्रचार नहीं करेंगे। अजय ने बताया कि मैंने हमेशा अपने कॉन्ट्रेक्ट्स में ये मेंटेन रखा है कि मैं तंबाकू को बढ़ावा नहीं दे रहा हूं। वो जो भी विज्ञापन हैं, वे इलायची के हैं और मेरे कॉन्ट्रेक्ट के मुताबिक, ये गैर-तंबाकू होगा। इसलिए अगर वही कंपनी कुछ और बेच रही है, तो मुझे नहीं पता कि मुझे क्या करना चाहिए।

 एक एक्टर के रूप में मैं स्क्रीन पर धूम्रपान नहीं करने की कोशिश करता हूं

एक एक्टर के रूप में मैं स्क्रीन पर धूम्रपान नहीं करने की कोशिश करता हूं

अजय ने ये भी कहा कि एक एक्टर के रूप में मैं स्क्रीन पर धूम्रपान नहीं करने की कोशिश करता हूं, जब तक कि ये कैरेक्टर की डिमांड ना हो। उन्होंने इसका उदाहरण देते हुए बताया कि मेरी हालिया फिल्म 'दे दे प्यार दे' में मैंने एक आम शख्स का किरदार निभा रहा हूं, जो धूम्रपान नहीं करता है। लेकिन अगर में 'कंपनी' जैसी फिल्म में मलिक भाई का किरदार निभा रहा हूं तो ये बिना स्मॉकिंग के कैसे हो सकता है?

<strong>शराब के नशे में फेरे लेने मंडप पहुंचा प्रेमी, तो लड़की ने शादी से किया इंकार</strong>शराब के नशे में फेरे लेने मंडप पहुंचा प्रेमी, तो लड़की ने शादी से किया इंकार

फैन ने अजय से समाज के हित में विज्ञापन ना करने की अपील की थी

फैन ने अजय से समाज के हित में विज्ञापन ना करने की अपील की थी

उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि, हम किसी ऐसे शख्स का रोल प्ले कर रहे हैं, जो स्मॉक करता है। ऐसे में ये (स्मॉक) नहीं दिखाना गलत होगा और ये रोल के लिए भी सही नहीं है। बता दें कि, राजस्थान के कैंसर पीड़ित नानाकराम (40) ने सार्वजनिक रूप से अजय से समाज के हित में तंबाकू का विज्ञापन ना करने की अपील की थी। मरीज के परिवार ने कहा था कि वह अजय के प्रशंसक हैं और अभिनेता द्वारा प्रचार किए जाने वाले हर सामान का इस्तेमाल करते थे लेकिन अब उन्हें एहसास हो गया है कि तंबाकू के प्रतिकूल प्रभाव भी होते हैं।

नानकराम ने कई शहरों में करीब एक हजार पर्चे बांटे

नानकराम ने कई शहरों में करीब एक हजार पर्चे बांटे

कैंसर पीड़ित मरीज नानकराम ने बालीवुड कलाकार अजय देवगन को संबोधित करते हुए करीब एक हजार पर्चे राजधानी के सांगानेर, जगतपुरा और आसपास की क्षेत्रों में वितरित करवाये हैं और दीवारों पर चिपकवाये हैं। पर्चे में बताया गया है कि किस प्रकार तम्बाकू के सेवन से वह और उसका परिवार बर्बाद हो गया। मरीज के पुत्र दिनेश मीणा ने बताया कि मेरे पिता नानकराम मीणा ने कुछ वर्ष पूर्व तम्बाकू चबाना शुरू किया था और उसी ब्रांड का प्रयोग करते थे जिसका विज्ञापन अजय देवगन ने किया। मेरे पिता देवगन से प्रभावित थे, लेकिन उनकी चिकित्सीय जांच में उन्हें कैंसर की बीमारी से पीड़ित पाया गया है, उनका मानना है कि इतने बड़े स्टार को इस तरह के उत्पादों का विज्ञापन नहीं करना चाहिए।

अपने राज्य की विस्तृत चुनावी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

Comments
English summary
fan appeal's stop endorsing tobacco Ajay Devgn says I am not promoting tobacco
देश-दुनिया की ताज़ा ख़बरों से अपडेट रहने के लिए Oneindia Hindi के फेसबुक पेज को लाइक करें
For Daily Alerts
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
X